फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कुल 12.06 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई शानदार रही और फिल्म ने बढ़त हासिल करते हुए 14.02 करोड़ रुपए की कमाई की. अब तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए तीन दिन में कुल 38.83 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
अनन्या बनी स्टार डेब्यूडेंट
अनन्या पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म के साथ अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. अनन्या की फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली और पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के नाम था. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपए की कमाई थी.
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर है आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपए कमाए. वहीं इस लिस्ट में 7.25 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' चौथे नंबर पर है.
टाइगर की फिल्मों में आई गिरावट
हालांकि, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं. टाइगर की फिल्मों के पिछले रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया है. टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म बागी 2 ने अपने पहले वीकेंड में 73.10 करोड़ की शानदार कमाई की थी. वहीं, उससे पिछली रिलीज बागी ने 38.58 करोड़ की कमाई की थी.