Kalank Box Office Collection: करण जौहर की मल्टीस्टार पीरियड ड्रामा 'कलंक' को दर्शकों मे सिरे से नकार दिया है. करीब 150 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 66.03 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का ये वीकेंड 5 दिन का था. फिल्म को बुधवार का रिलीज किया गया था और लॉन्ग वीकेंड के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस प्रकार का प्रदशन नहीं कर पाई.

फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपए की कमाई के साथ रिकॉर्ड अपने नाम किया और इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन क्रमश: 11.45 करोड़ और 11.60 करोड़ रुपए की कमाई की. चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 9.75 की कमाई की. अब इसी कमाई को कॉन्सटेंट रखते हुए फिल्म ने रविवार को 11.63 करोड़ की कमाई की है.

इस प्रकार से फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 66.03 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. बता दें कि ये एक एक्सटेंडेड वीकेंड था.




इस फिल्म को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स दी गई हैं. 2019 में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कलंक' है. इस लिहाज से दूसरे और तीसरे दिन की कमाई बहुत कम मानी जा रही है.

इस फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरूण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, कुनाल खेमू और माधुरी दीक्षित सहित कई जाने माने सितारे हैं. फिल्म के आइटम सॉन्ग में कृति सैनन और कियारा आडवाणी भी नज़र आईं हैं. बता दें कि फिल्म को समीक्षकों ने बहुत ही खराब बताया है और रेटिंग भी अच्छी नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर भी दर्शकों का रिएक्शन नकारात्मक ही है.