फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिली थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में 51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और फिल्म ने दूसरे दिन 12.43 करोड़ की शानदार कमाई की . वहीं, फिल्म के तीसरे दिन भी फिल्म ने कुल 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.10 करोड़ की कमाई की.
तीनों दिन की कुल कमाई मिलाकर फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेएंड में कुल 35.73 करोड़ की शानदार कमाई की है. फिल्म में विकी कौशल के साथ मोहित रैना और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की सक्सेस से खुश हैं विकी
फिल्म की सफलता पर विकी कौशल ने कहा, "जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती, तब तक आपको अंदाजा नहीं होता कि यह चलेगी या नहीं. लेकिन फिल्म को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, वह अभिभूत कर देने वाली है. यह एक सपनीले अनुभव जैसा है कि दर्शकों ने फिल्म को बाहें फैलाकर स्वीकार किया है." उन्होंने कहा कि वह आदित्य धर के काम से बेहद खुश हैं, क्योंकि बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है.
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
फिल्म 'उरी' में हमारी भारतीय सेना के उसी शौर्य की गाथा को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म 'उरी' भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले और हमारी सेना द्वारा लिए गए इसके बदले की कहानी पर आधारित है. 18 सिंतबर 2016 को जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी सेना कैंप पर हमला हुआ.
इस आतंकी हमले को सबसे कायराना आतंकी हमलों में गिना गया क्योंकि ये हमला कैंप में चैन की नींद में सो रहे सेना के जवानों पर हुआ था. भारतीय सेना के 19 जवानों को सोते हुए जिंदा जला दिया गया था. इसी का बदला भारतीय सेना ने 28 और 29 सिंतबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए लिया और ये फिल्म सेना के इसी मिशन पर आधारित है.