ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #FirstSalary: अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता से लेकर अली फजल और सयानी गुप्ता ने बताई अपनी पहली कमाई
#FirstSalary ट्रेंड के तहत जहां आम लोगों ने भी अपनी पहली सेलरी का जिक्र किया वहीं
ट्विटर पर बुधवार से एक दिलचस्प ट्रेंड चला है जिसमें यूजर्स अपनी पहली कमाई की जानकारी दे रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज ने भी #FirstSalary ट्रेंड को फोलो करते हुए अपनी पहली कमाई बताई है.
'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘पहली सैलरी-80 रुपए, उम्र-18 साल, काम- सातवीं क्लास के स्टूडेंट को मैंने मैथ्स की ट्यूशन दी थी. इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के दौरान स्मोकिंग करने के लिए मैंने यह पैसे कमाए थे.’
First Salary- Rs 80 Age-18 Arithmetic tuition to a class 7 student to earn for my smoking in the Engg college. https://t.co/SmxrV3E2Xf
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 18, 2020
हाल ही में वेब सीरीज 'द स्कैम 1992' के लिए तारीफ बटोरने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया, “पहली सैलरी- 450 रुपए प्रति महीना, उम्र-16 साल, काम- इंटरशॉपी केंप्स कॉर्नर में सेल्समैन के तौर पर जींस और कैजुअल वियर बेचकर पैसे कमाए थे, ताकि जूनियर कॉलेज की वॉर्डरोब खरीद सकूं.“
First salary- Rs.450pm Age-16 Salesperson at Intershoppe Kemp's Corner selling Fu's jeans and casual wear to earn money for my junior college wardrobe. https://t.co/TYiJi9dQPR
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 18, 2020
मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का किरदार निभा चुके अली फैजल ने लिखा, "पहली सैलरी 8000, उम्र- 19 साल, कॉलेज फीस जुटाने के लिए कॉल सेंटर में काम किया था."
First salary - 8000/- Age - 19 Call centre during college to fund college fee. https://t.co/z2julqM576
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) November 18, 2020
'तान्हाजी जी: द अनसंग वॉरियर' में शिवाजी महाराज के रोल में दिखाई दिए शरद केलकर ने बताया की उनकी पहली सेलरी 2500 रुपये थी.
First salary - Rs. 2500 "Age - 18" Gym instructor
— Sharad Kelkar (@SharadK7) November 18, 2020
अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने भी ट्विटर पर लिखा की उनकी पहली सेलरी 12,500 रुपये थी जो उन्हें 21 वर्ष की उम्र में मिली थी.
First Salary- Rs 12,500/- Age 21 Marketing and Sales Executive in a Publishing House/Infrastructure Research Firm. https://t.co/cwr1BDs5bi
— Sayani Gupta (@sayanigupta) November 18, 2020
आर्टिकल 15', 'फैन', 'जॉली LLB' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सयानी ने यह भी बताया है कि उस वक्त वह पब्लिशिंग हाउस/इन्फ्रास्ट्रक्चर रिसर्च फर्म में मार्केटिंग और सेल्स एग्जीक्यूटिव थीं.
यह भी पढ़ें:
Shahrukh Khan ने क्यों कभी किसी फिल्म में Akshay Kumar के साथ नहीं किया काम, किंग खान ने किया खुलासा