ट्विटर पर बुधवार से एक दिलचस्प ट्रेंड चला है जिसमें यूजर्स अपनी पहली कमाई की जानकारी दे रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज ने भी #FirstSalary ट्रेंड को फोलो करते हुए अपनी पहली कमाई बताई है.


'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘पहली सैलरी-80 रुपए, उम्र-18 साल, काम- सातवीं क्लास के स्टूडेंट को मैंने मैथ्स की ट्यूशन दी थी. इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के दौरान स्मोकिंग करने के लिए मैंने यह पैसे कमाए थे.’






हाल ही में वेब सीरीज 'द स्कैम 1992' के लिए तारीफ बटोरने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया, “पहली सैलरी- 450 रुपए प्रति महीना, उम्र-16 साल, काम- इंटरशॉपी केंप्स कॉर्नर में सेल्समैन के तौर पर जींस और कैजुअल वियर बेचकर पैसे कमाए थे, ताकि जूनियर कॉलेज की वॉर्डरोब खरीद सकूं.“






मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का किरदार निभा चुके अली फैजल ने लिखा, "पहली सैलरी 8000, उम्र- 19 साल, कॉलेज फीस जुटाने के लिए कॉल सेंटर में काम किया था."






'तान्हाजी जी: द अनसंग वॉरियर' में शिवाजी महाराज के रोल में दिखाई दिए शरद केलकर ने बताया की उनकी पहली सेलरी 2500 रुपये थी.





अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने भी ट्विटर पर लिखा की उनकी पहली सेलरी 12,500 रुपये थी जो उन्हें 21 वर्ष की उम्र में मिली थी.






आर्टिकल 15', 'फैन', 'जॉली LLB' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सयानी ने यह भी बताया है कि उस वक्त वह पब्लिशिंग हाउस/इन्फ्रास्ट्रक्चर रिसर्च फर्म में मार्केटिंग और सेल्स एग्जीक्यूटिव थीं.


यह भी पढ़ें:


Shahrukh Khan ने क्यों कभी किसी फिल्म में Akshay Kumar के साथ नहीं किया काम, किंग खान ने किया खुलासा