मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मंटो’ की पहली झलक अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है. एक्ट्रेस और फिल्ममेकर नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ में नवाजुद्दीन पाकिस्तान के लघु कथाकार सआदत हसन मंटो की जिंदगी को रूपहले पर्दे पर पेश करेंगे.
नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर फिल्म ‘मंटो’ में अपना लुक सबके साथ साझा किया. लुक के साथ तस्वीर में लिखा है, “मंटो आज भी हमारे साथ है, और कल भी. वो जो हमारे बाद आएंगे, उसे अपने साथ पाएंगे.”
हाल ही में रिलीज हुई नवाजुद्दीन की छोटे बजट की फिल्म ‘हरामखोर’ को समीक्षकों ने खूब सराहा. फिल्म में नवाज ने एक स्कूल मास्टर की भूमिका निभाई थी, जिसकी खूब तारीफ की गई.
आपको बता दें, फिलहाल नवाजुद्दीन ‘रईस’ के सुपरहिट होने पर काफी खुश हैं और शाहरुख के साथ अपनी पहली और कामयाब फिल्म को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ‘रईस’ में नवाज ने एक पुलिसवाले की भूमिका है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हो रही है.