पोस्टर में दोनों का बहुत ही कूल अंदाज नज़र आ रहा है. खबरों के मुताबिक ये फिल्म बिहार में जारी कुप्रथा पकड़वा विवाह पर आधारित है. आज फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं. पहले पोस्टर में दोनों किडनैपिंक करते दिखे हैं और दूसरे पोस्टर में एक बेंच पर बैठे हुए हैं. इस पोस्टर में रेस्टोरेंट के अजीबोगरीब नाम लिखे हैं जैसे Whatsapp चाउमीन, मुर्ग डोनाल्ड.
इस फिल्म की शूटिंग यूपी में शुरु हो चुकी है. फिल्म का नाम और इसके पोस्टर दोनों ही बहुत दिलचस्प है. जिन्हें देखकर आपके मन में भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी.
बड़े पर्दे पर अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दूसरी बार नज़र आने वाली है. इससे पहले ये दोनों हंसी तो फंसी में साथ दिखे थे. फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई थी लेकिन इनकी जोड़ी को पसंद किया गया था. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा फिल्म 'नमस्ते लंदन' में भी नज़र आने वाली हैं.
इस फिल्म को प्रशांत कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
दिलचस्प तो ये भी है कि इसमें पटना की कहानी दिखाई जाएगी लेकिन इसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है. शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं जिनमें लखनऊ जंक्शन की जगह पटना जंक्शन रिप्लेस करते हुए देखा जा सकता है.
यहां देखिए इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें-