नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म ‘हीरोपंती’ से कदम रखने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है. पोस्टर जारी होने के साथ ही फिल्म की रिलीजिंग डेट से भी परदा उठ गया है. टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म 21 जूलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस निधी अग्रवाल लीड रोल में हैं. साथ ही बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार नवाजउद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे.


 


इस फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान ने किया है. आपको बता दें, कि सब्बीर इससे पहले भी टाइगर के साथ दो फिल्में कर चुके हैं. साल 2014 में ‘हीरोपंती’ और साल 2016 में ‘बाघी’.


आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में अपने डांस के जरिए दिवंगत डांसर माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि भी देंगे. अब टाइगर के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.