Shamshera Trailer की ये पांच दिलचस्प बातें कर देंगी आपको फिल्म देखने को मजबूर
Shamshera Trailer 5 Interesting Things: 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म के ट्रेलर की 5 दिलचस्प बाते बताते चलें.
Rabir Kapoor-Sanjay Dutt Shamshera Trailer: 'शमशेरा' (Shamshera) का टीजर और फिल्म से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के लुक ने जहां फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा कर रखा था तो वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने उस उत्साह को थोड़ा कम किया है. लेकिन 'शमशेरा' (Shamshera) के धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद फैंस से अब फिल्म का इंतजार ज्यादा नहीं होता. 22 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 2 मिनट 59 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको शुरू से लेकर अंत तक बंधे रहेगा. रणबीर कपूर जहां डकैत के रोल में अपने लुक से फैंस के होश उड़ा रहे हैं तो वहीं नेगेटिव रोल में संजय दत्त भी रौंगटे खड़े करते नजर आ रहे हैं. 'शमशेरा' ट्रेलर (Shamshera Trailer) की ये पांच दिलचस्प बातें यकीन मानिए फिल्म देखने के लिए आपको मजबूर कर देंगी.
रणबीर कपूर का डबल रोल:
फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल आपके उत्साह को बढ़ाएगा. बाप-बेटे के रोल में रणबीर का डबल रोल देखने को मिलेगा. जो शमशेरा और खमीरन के किरदार में नजर आएंगे. पहली बार फिल्मी पर्दे पर रणबीर डबल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अंग्रेजों के चूलें हिलाते नजर आएंगे.
वाणी-रणबीर की केमिस्ट्री:
रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने अलग-अलग तमाम बॉलीवुड फिल्में की हैं लेकिन पहली बार किसी फिल्म में दोनों की साथ में केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. वाणी कपूर जहां फिल्म में सोना का रोल प्ले कर रही हैं तो वहीं खमीरन के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे, जो नाचने वाली सोना पर अपना दिल हार बैठते हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है.
फिल्म की दिलचस्प कहानी:
गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती, आजादी तुम्हे कोई देता नहीं. आजादी छिननी पड़ती है. ये कहानी है शमशेरा की.. शमशेरा जो अंग्रेजों से आजादी के लिए डकैत बनकर लोगों का रहनुमा बनकर उभरता है तो वहीं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए खमीरन भी उसी रास्ते पर निकल पड़ता है. खमीरन अपने गिरोह के साथ निकलकर अंग्रेज सल्तनत से लोहा लेता है. इस नए शमशेरा ने हर किसी की नाक में दम कर दिया है. खमीरन से मुकाबला करने के लिए अंग्रेजों की तरफ से आते हैं दारोगा शुद्ध सिंह यानि संजय दत्त जिनके निर्दयता से हर कोई कांप उठता है. ये कहानी 1800s पर आधारित डकैत जनजाति की कहानी है. जो अपनी आजादी और अधिकारों के लिए अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हैं.
चॉकलेटी हीरो से रणबीर कपूर का डकैत लुक:
रणबीर कपूर पहली बार रफ एंड टफ रोल में नजर आ रहे हैं. इससे पहले ज्यादातर फिल्मों में आपको उनका चॉकलेटी लुक देखने को मिला होगा. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, हाथों में हथियार और घोड़े पर सवार होकर वो अपने हक की लड़ाई लड़ते फिल्म में नजर आएंगे. रणबीर का ये अलग अवतार 'शमशेरा' देखने के लिए आपको जरूर मजबूर करेगा.
संजय दत्त का रौंगटे खड़े करने वाला अंदाज:
वैसे तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने तमाम फिल्मों में नेगेटिव रोल किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) में भी वो विलेन के रोल में नजर आए थे और अपने अभिनय से जमकर दर्शकों की तारीफें बटोरी. 'शमशेरा' में भी वो दारोगा शुद्ध सिंह के नेगेटिव रोल में नजर आएंगे जो अंग्रेजों के इशारों पर नाचते हुए बेसहायों पर सितम ढाता है. शुद्ध का मुकाबला फिल्म में खमीरन से होगा. दोनों के बीच एक्शन सीन भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर अपने फ्यूचर पार्टनर में देखती हैं ये खूबियां