बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. जब से संजय के फैंस को ये खबर पता चली है तभी से वो उनके लिए जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि संजय बहुत जल्द फिल्म 'सड़क 2' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे. लेकिन फिल्म में लोग संजय को लेकर ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. आज की इस स्टोरी में हम संजय दत्त की उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनमें भले ही उन्होंने लीड हीरो का किरदार नहीं निभाया हो, लेकिन इन फिल्मों को फायदा उनके नाम से ही पहुंचा.
'जहरीले'- इस फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाया था. साल 1990 में आई इस फिल्म में जीतेंद्र ने हीरो की भूमिका निभाई साथ ही चंकी पांडे ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म की कहानी में संजय के किरदार 'राका' की एंट्री के बाद ज्यादा मज़ा आता है.
'धमाल'- साल 2007 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म 'धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम की ही तरह प्रदर्शन किया. इस फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी भले ही इन चारों कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन संजय दत्त ने भी इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
'ऑल द बेस्ट- फन बिगिंस'- साल 2009 में आई डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म अजय देवगन, फरदीन खान, बिपाशा बसु और मुग्धा गोडसे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. संजय दत्त की एंट्री के बाद फिल्म और ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाती है.
'अग्निपथ'- साल 2012 की सुपरहिट फिल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन लीड हीरो थे लेकिन इस फिल्म में संजय दत्त ने 'कांचा चीना' का नेगेटिव किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी.
'जिला गाजियाबाद'- आनंद कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जिला गाज़ियाबाद' में संजय दत्त, अरशद वारसी, विवेक ओबेरॉय, रवि किशन ने शानदार काम किया. साल 2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में संजय ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी.