MUST WATCH: 5 वजहें जो ऋतिक की 'काबिल' को बनाती हैं काबिल-ए-तारीफ़
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काबिल' बुधवार को सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज हो गई. डायरेक्टर संजय गुप्ता के निर्देशन और राकेश रोशन के प्रोड्क्शन में बनी फिल्म 'काबिल' की समीक्षकों ने काफी तारीफ तो की ही, साथ ही इसे दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं वो 5 वजहें जो काबिल को बनाती हैं काबिल-ए-तारीफ़...
एक्टिंग:- सबसे पहले बात करे एक्टिंग की तो काबिल में सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ना केवल अपने अभिनय की काबिलियत का परिचय दिया है बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी काफी प्रभावित किया है. हालांकि इस फिल्म में ऋतिक के मुकाबले यामी गौतम की एक्टिंग थोड़ी कमजोर है लेकिन रौनित रॉय ने विलेन के रुप में बेहद इंप्रेसिव अभिनय किया है.
ऋतिक-यामी की केमिस्ट्री:- 'काबिल' का दूसरा सबसे दमदार पहलू है फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम की केमिस्ट्री. जिसका डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ना केवल दमदार तरीके से निर्देशन किया है बल्कि ऋतिक और यामी ने उसे बखूबी निभाया भी है.
स्क्रिप्ट और निर्देशन:- 'जज्बा' और 'शूट ऑउट एट वडाला' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इस फिल्म में भी अपने डायरेक्शन को साबित किया है. फिल्म की शुरुआत से लेकर अंत तक संजय गुप्ता ने 'काबिल' पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. फिल्म की स्क्रिप्ट और उसका निर्देशन ऐसा है जो आपको किसी भी सीन पर बोर होने नहीं देगा.
सस्पेंस:- डायरेक्टर संजय गुप्ता अपनी फिल्मों में सस्पेंस के लिए जाने जाते हैं. संजय गुप्ता की दूसरी फिल्मों की तरह से 'काबिल' में भी ऐसा ही है. इस फिल्म में निर्देशक ने सेकेंड हाफ में ऐसा सस्पेंस क्रिएट किया है जो आपको सीट से हिलने नहीं देगा.
कहानी:- वैसे तो फिल्म 'काबिल' के फर्स्ट हाफ में दो प्रेमियों की कहानी है, जिनकी आंखों की रोशनी नहीं है. रोहन भटनागर (ऋतिक रोशन) और सुप्रिया शर्मा (यामी गौतम) भले ही एक दूसरे को देख नहीं सकते, मगर एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन एक दर्दनाक हादसे के बाद दोनों की खुशहाल ज़िंदगी बिखर जाती है. फिल्म के सेकेंड हाफ में यह दिखाया जाता है कि कैसे एक आम इंसान पॉवरफुल नेताओं और सिस्टम से बदला लेता है.
बुधवार को इस साल की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली शाहरुख खान की ‘रईस’ और दूसरी ऋतिक रोशन की ‘काबिल’. एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने से दर्शक काफी परेशान हैं कि कौन सी फिल्म देखें और क्यों ? तो हम आपको बता दें कि अगर आप 'किंग खान' के फैन हैं तो आप ‘रईस’ देखने जरुर जाएंगे और अगर नहीं तो इस वीकेंड 'काबिल' भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-