Salman Khan's Bharat : सलमान खान की फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म को देशभर में काफी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही कुछ कमाल दिखा सकती है.
वैसे तो सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म देखने के लिए किसी कारण की जरूरत नहीं होती. लेकिन 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर किन कारणों से हिट हो सकती है उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
ईद पर सलमान खान का तोहफा
अक्सर सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म लेकर फैंस के बीच आते हैं. वो हमेशा कहते हैं कि वो ईद के मौके पर फिल्म इसलिए रिलीज करते हैं ताकी इस त्योहार को उनके फैंस पूरे परिवार के साथ मिलकर थिएटर में मना इंजॉय कर सकें. उन्होंने हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन करते हुए भी फैंस से कहा था कि अकेले नहीं पूरे परिवार के साथ ये फिल्म देखने आइए. सलमान खान ज्यादातर फैमिली फिल्में ही बनाते हैं ऐसे में फैंस के लिए इस ईद पर 'भारत' से अच्छी कोई फिल्म हो ही नहीं सकती.
सलमान -कैटरीना की जोड़ी
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर हमेशा फैंस ने खासा प्यार दिया है. दोनों की साथ में ये 5 फिल्में कर चुके हैं और ये उनकी छठी फिल्म है. इन दोनों की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखें तो 5 में से सिर्फ 1 फिल्म फ्लॉप हुई है. सलमान कैटरीना की 'मैंने प्यार क्यों किया' , 'पार्टनर' , 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' चारों ही फिल्में हिट साबित हुई थी. हालांकि फिल्म 'युवराज' में फैंस को दोनों की जोड़ी खासा पसंद नहीं आई थी. अब पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है.
अली अब्बास जफर का निर्देशन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने का एक कारण इसके निर्देशक अली अब्बास जफर भी हैं. अगर हम अली अब्बास जफर की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वो दर्शकों की नब्ज पकड़ना जानते हैं. अली की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं थी.
साल 2017 में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं साल 2016 में आई सलमान खान के साथ उनकी 'सुल्तान' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इतना ही सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में 'सुल्तान' ने सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी.
हिट फिल्म का रीमेक
सलमान खान की फिल्म 'भारत' सुपरहिट कोरियाई फिल्म 'एन ऑड टू माई फादर' का ऑफिशियल रीमेक है. हालांकि फिल्म को अली अब्बास जफर ने थोड़ा भारतीय ऑडियंस की पसंद के हिसाब से थोड़ा बहुत फेर बदल किया है. एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि वो इस फिल्म को सिर्फ अपने पिता से किए गए वादे के ईर्द-गिर्द ही फोकस नहीं करना चाहते थे. बल्कि वो इसे एक युवक की उसके देश के साथ के सफर को दिखाना चाहते थे. इसलिए ही उन्होंने इस फिल्म का नाम 'भारत' रखा है.
जबरदस्त स्टारकास्ट
फिल्म के हिट होने का एक कारण इसकी स्टारकास्ट और इस फिल्म का फैमिली फिल्म होना भी है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. फिल्म में कैटरनी सलमान की रोमांटिक जोड़ी हो या फिर सलमान और सुनील ग्रोवर की खास दोस्ती हो सभी को अहमियत दी गई है. फिल्म में सलमान खान के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं