मुंबई: बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त लंग कैंसर की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था, उसे निकालने के बाद जब उनका दोबारा टेस्ट हुआ तो उनमें स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट हुआ है. जानकारी के मुताबिक, संजय की पत्नी मान्यता दत्त इस वक्त उनके साथ नहीं हैं. दरअसल, मान्यता दोनों बच्चों के साथ लॉकडाउन के चलते दुबई में हैं. हालांकि, आज रात उनके चार्टड प्लाइट से मुंबई वापस आने की खबर है. आज हम आपको संजय जत्त से जुड़े ऐसे पांच किस्से बताते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.


1- 29 जुलाई 1959 को जन्में संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' है, जो साल 1981 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही संजय ड्रग्स की बुरी आदत में पड़ गए. एक दिन ड्रग्स लेने के बाद संजय दो दिन तक उठे नहीं थे. इसके बाद संजय दो साल अमेरिका में रिहैबिलिटेशन सेंटर में रहे थे. इसके बाद उनकी ड्रग्स की गंदी आदत छूट पाई.


2- अपने 39 साल के फिल्मी करियर में संजय का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. एक वक्त मशहूर अभिनेत्री रेखा के साथ उनके अफेयर की खबरों ने भी जोर पकड़ा. कई खबरों में दावा किया गया था कि संजय और रेखा ने शादी तक कर ली है.


3- 1986 में राजेन्द्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव के करियर को बनाने के लिए 'नाम' फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने संजय दत्त को भी लिया. यह फिल्म संजय दत्त के करियर का टर्निंग पाइंट बन गई और संजय ने बॉलीवुड में अपने पैर मजबूती से जमा लिए. संजय दत्त के अभिनय से अमिताभ इतने प्रभावित हुए कि कुमार गौरव और संजय दोनों को उन्होंने अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया और सोने की चेन उपहार में दी.


4- बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान संजू बाबा के बहुत बड़े फैन रहे हैं. 90 के दशक में सलमान ने संजय दत्त वाली हेअर स्टाइल भी रखी थी. संजय ने ही सलमान को बॉडी बनाने और जिम जाने के लिए प्रेरित किया था.


5- एक वक्त संजय दत्त और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के शादी करने की खबरें जोरों पर थीं, लेकिन अचानक संजू पर 'टाडा' लग गया और वह जेल चले गए. इसके बाद माधुरी ने अपने कदम पीछे खींच लिए और दोनों का रिश्ता टूट गया.


यह भी पढ़ें- 


बड़ी ख़बर: संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, कोमल नाहटा ने ट्वीट कर किया दावा