बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दिल्ली में फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन करने पहुंचीं दीपिका पादुकोण JNU में हुई हिंसा के खिलाफ प्रोटेस्ट में शामिल हुईं. इसे दीपिका की फिल्म के प्रमोशन से जोड़ कर देखा जा रहा है. सीधे तौर पर माना जा रहा है कि दीपिका ने यहां आकर जो पब्लिसिटी हासिल की वो महज फिल्म के प्रमोशन के लिए थी. इससे दीपिका की फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलेगा.
दीपिका के जेएनयू पहुंचने पर बीजेपी नेता तजेंद्रपाल बग्गा ने #BoycottChhapaak मूवमेंट शुरू कर दिया जिसके जवाब में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक और मूवमेंट शुरू किया और कहा कि जो कोई भी हिंसा के खिलाफ है वो बुकमायशो पर जाकर छपाक का टिकट बुक करे. इसके बाद #ISupportDeepika दुनिया भर में फैल गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा जोरों पर है कि अभी तक दीपिका ने किसी भी प्रोटेस्ट पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी लेकिन वो चुपचाप JNU पहुंचीं, जिसका एकमात्र उद्देशय 10 तारीख को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'छपाक' की सफलता से जुड़ा है.
ये पहली बार नहीं है जब दीपिका आपनी किसी फिल्म की रिलीज से तुरंत पहले इताना सुर्खियों में आई हैं. बल्कि इससे पहले कई बार दीपिका मूवी रिलीज से पहले ये पब्लिटी स्टंट अपना चुकी हैं. यहां जानिए कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिन्हें विवादों के कारण बॉक्स ऑफिस पर कहीं ज्यादा सफलता मिली है.
पद्मावत:
साल 2017 जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म की रिलीज से पहली ही देश भर में हिंसा हो गई थी. पहले जहां करणी सेना ने इस फिल्म के टाइटल 'पद्मावती' (रानी का नाम) पर आपत्ती जताई जिसके बाद में मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया. इसके साथ ही फिल्म में घूमर गाने में दीपिका के लुक को एडिट करते हुए उनकी कमर को भी कपड़ो से ढंका गया था. इसके बाद फिल्म पर इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. इतना ही नहीं इस फिल्म के कारण दीपिका की नाक काटने वाले को ईनाम देने का फरमान भी जारी किया गया था. इस फिल्म का पॉलिटिकल एंगल राजपूत वोट बैंक रहा. गुजरात में कांग्रेस के सहयोगी हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर ने पद्मावत का खुल कर विरोध किया था. राजस्थान में करणी सेना के विरोध के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट पर भी असर पड़ा. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मिनी का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म में उनके सात शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखाई दिए थे.
बाजीराव मस्तानी:
दिसंबर 2015 में रिलीज हुई रणवीर-दीपिका और प्रियंका की ये फिल्म खूब विवादों में रही जिसका असर सीधा इसके बॉक्स ऑफिस पर पड़ा और फिल्म में कहीं ज्यादा अच्छी कमाई की. फिल्म को लेकर हुए विवाद की बात करें तो रानी मस्तानी के वंशजों ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. ऐतिहासिक तथ्यों के साथ साथ फिल्म में मस्तानी को पूरी सभा के सामने नाचने को लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. वहीं फिल्म के गीत पिंगा में पेशवा की दो पत्नियों काशीबाई और मस्तानी को साथ में डांस करते दिखाया था जबकि ऐतिहासिक तथ्यों से इस बात की पुष्टि नहीं होती. वंशज नवाब आवेस बहादुर का दावा है कि, मस्तानी महाराजा छत्रसाल की बेटी थी और उनका बाजीराव से प्रेम विवाह नहीं बल्कि राजनैतिक हितों के कारण विवाह हुआ था. जबकि फिल्म में मस्तानी को मुस्लिम वेशभूषा में दिखाया जा रहा था, जो इतिहास के साथ खिलवाड़ माना जा रहा था.
रामलीला:
रणवीर-दीपिका की फिल्म 'रामलीला' को भी बॉक्स ऑफिस पर विवादों से काफी पब्लिसिटी मिली. इस फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. रामलीला पर केस इस बात पर दर्ज हुआ कि रामलीला के बाद गोलियों की रासलीला फ्रेस यूज किया गया है. इसके अलावा फिल्म में रणवीर का नाम राम है लेकिन उन्होंने फिल्म में एक अलग ही किरदार निभाया है जो कि प्यार, फ्लर्ट वगैरह करता है. हालांकि कुछ क्रिटिक्स ने इसे फिल्म का प्रमोशन फंडा माना था.
तमाशा:
दीपिका पादुकोण साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'तमाशा' रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में आ गई थी. जिसका कारण था उनकी डिप्रेशन स्टोरी. दीपिका ने अचानक से मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया वो डिप्रेशन में रह चुकी हैं. इसके साथ ही दीपिका ने अपने उन दिनों की पूरी कहानी और अनुभव के बारे में बताया था. इस दौरान दीपिका खूब लाइमलाइट में आ गई थी. इसके साथ ही दीपिका ने इसके बाद लिव लव लाफ नाम की एनजीओ बनाई और इसके जरिए वो लगातार ड्रप्रेशन के मरीजों की मदद कर रही हैं.
xXx Xander Cage:
हॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर भी दीपिका पादुकोण ने लीड एक्टर विन डीजल को लेकर ऐसा बयान दे दिया था जिसके कारण वो कुछ विवादों में आ गई थी. लोकप्रिय चैट शो ‘द एलेन डिजेनर्स शो’ में अभिनेता के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि वो हॉलीवुड हीरो विन डीजल को काफी पसंद करती हैं और अपने मन में उन्होंने डीजल के साथ ‘अद्भुत बच्चे’ पैदा होने की बात भी सोच ली है. अभिनेत्री ने कहा, “हालांकि, यह सब मेरे मन में है, मेरा मतलब मैं मन ही मन में सोचती हूं कि हम दोनों साथ हैं, हम दोनों में अच्छी बन रही है, हम साथ रह रहे हैं और हमारे अद्भुत बच्चे हैं.”
Deepika Padukone का फिल्मी 'पॉलिटिकल प्रमोशन'...JNU में लेफ्ट वाला इमोशन | Master Stroke