मुंबई: मुंबई से सटे घोड़बंदर इलाकों में वेब शो 'फिक्सर' के लोकेशन पर हुए घातक हमले के बाद आज शाम को फेडरडशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें शूटिंस से जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ कदम उठाने को लेकर फैसले किए गए.
इस मीटिंग में इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष और फेडरडशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के सलाहकार अशोक पंडिंत भी मौजूद थे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए फेडरेशन द्वारा शूटिंग के दौरान यूनिट के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उठाए गए प्रमुख कदमों के बारे में अहम जानकारियां साझा कीं.
अशोक पंडित ने बताया कि इस हमले के मद्देनजर सबसे पहले मुंबई के आसपास के बाहरी इलाकों - मीरा रोड, नायगांव आदि जगहों पर शूटिंग को लेकर FWICE, तमाम निर्माताओं और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के बीच एक मीटिंग होगी ताकि शूटिंग से जुड़े लोगों की सुरक्षा का मुआयना किया जा सके.
अशोक पंडित के बताया कि शूटिंग कर रहे कलाकारों और क्रू के सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा जिस स्टूडियो में शूटिंग चल रही होगी, उनके मालिकों की होगी और उन्हें इसकी व्यवस्था करनी होगी, वर्ना वहां शूटिंग नहीं की जाएगी. मीटिंग में तय किया गया है कि इन इलाकों में शूटिंग करने वाले तमाम प्रोडक्शन हाउस शूटिंग शुरू करने से पहले स्थानीय पुलिस को शूटिंग संबंधी जानकारी देंगे.
इतना ही नहीं, इन इलाकों में स्थित स्टूडियो के मालिकों को शूटिंग के दौरान वहां काम करने वाले तमाम लोगों के नाम और नंबर्स निर्माताओं और फेडरेशन को मेल करना होगा ताकि फेडरेशन के अधिकारियों को इसकी जानकारी पहले से हो. फेडरेशन ने अपने तमाम सहयोगी संस्थाओं और तमाम निर्मातों से भी अपील की है कि वे फेडरेशन से जुड़े सदस्यों के साथ ही काम करें ताक़ि और किसी हमले/हादसे के मद्देनजर वो लोगों को ठीक से आइडेंटिफाई किया जा सके.
वेब शो 'फिक्सर' हमला मामला: FWICE ने सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम
रवि जैन, एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Jun 2019 10:31 PM (IST)
मीटिंग में इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष और फेडरडशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के सलाहकार अशोक पंडिंत भी मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -