Flashback Friday: 'तारा सिंह' को देख बुजुर्ग को याद आ गया असल 'गदर', ऐसी हो गई थी उनकी हालत
Flashback Friday: 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 अब भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. क्या आप जानते हैं यह फिल्म लोगों को बंटवारे का दर्द भी याद दिला देती है?
Gadar Unknown Facts: सनी देओल की गदर 2 की चर्चा इस वक्त हर तरफ है. जवान और फुकरे 3 के साथ यह फिल्म अब भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म काफी लोगों को बंटवारे की आपबीती भी याद दिला देती है? अगर नहीं तो आइए आपको गदर के उस किस्से से रूबरू कराते हैं, जब गदर की शूटिंग देखकर एक बुजुर्ग की आंखें छलछला आई थीं. फ्लैशबैग फ्राइडे में आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं.
जमकर 'गदर' मचा रही सनी की फिल्म
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म गदर 2 लगातार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और पठान के पराक्रम को भी मात दे दी. यह फिल्म अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर का सीक्वल है, जो साल 2001 के दौरान रिलीज हुई थी. उस वक्त भी फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं थी.
इस सीन ने आंखों में भर दिए थे आंसू
बता दें कि गदर को देश में कई लोकेशंस पर शूट किया गया था. फिल्म में ट्रेन का एक सीन भी फिल्माया गया था, जिसमें लाशों से भरी ट्रेन दिखाई गई थी. इस सीन की शूटिंग देखकर वहां मौजूद अधिकतर लोग भावुक हो गए थे. दर्शकों में बुजुर्ग सरदार जी भी मौजूद थे. इस सीन की शूटिंग देखकर वह अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए. वह कुर्सी पर बैठकर लगातार अपना सिर पीटने लगे. उनकी हालत देखकर बाकी लोग भी रोने लगे थे.
सरदार जी ने सुनाई थी आपबीती
शूटिंग खत्म होने के बाद भी सरदार जी अपने गम से बाहर नहीं निकल पाए थे. ऐसे में डायरेक्टर अनिल शर्मा उनके पास पहुंचे और बोले कि सीन अब खत्म हो चुका है. यह बात सुनकर सरदार जी ने सिर उठाया, लेकिन उनकी आंखों में आंसू भरे हुए थे. सरदार जी ने बताया कि उन्होंने हकीकत में गदर देखा था. बंटवारे के वक्त उनकी उम्र करीब 10 साल थी.
500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी गदर 2
गौरतलब है कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. शाहरुख की पठान के कीर्तिमान को भी गदर 2 मात दे चुकी है.
'इनके घर का खाना खाया है इसलिए Shah Rukh Khan बना हूं', किंग खान ने किसके लिए कह दी ये बड़ी बात?