नई दिल्ली: मुबारकां फिल्म के निर्माताओं ने यूरोपीय महाद्वीप के सबसे बड़े गुरुद्वारे में फ़िल्म की शूटिंग की. मुबारकां फिल्म को यूनाइटेड किंगडम में केंट के गुरुद्वारा में फ़िल्माया गया है, जिसको यूरोप का सबसे बड़ा गुरुद्वारा माना जाता है. फिल्म की शूटिंग के दौरान अनीस बज्मी और उनकी टीम ने बिना किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाए गुरुद्वारे में शूटिंग की.

फिल्म कि शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़ा हर सख्श प्रतिदिन गुरुद्वारे के लंगर में खाना खाता था. फिल्म निर्माता ने बताया, "हम लोग इतने खुश थे कि हमें इस बेहद खूबसूरत गुरुद्वारे में फिल्म बनाने की अनुमति मिली. हमने इस जगह पर फिल्म का एक बहुत ही खास हिस्सा शूट किया है और शूटिंग के दौरान हमारे क्रू के सदस्यों ने   गुरुद्वारा का प्रबंधन करने वालों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता बना लिया. साथ ही फिल्म के निर्माता ने कहा, शूटिंग पूरी करने के बाद हम लोगों ने वहां से विदाई ली और फिल्म की शूटिंग के दौरान गुरुद्वारे के लोगों ने मेरी टीम की बहुत मदद की.

मुबारकां एक पंजाबी परिवार पर आधारित फिल्म है. फ़िल्म के ट्रेलर और अब तक जारी किए गए गाने दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्डे और मुराद खेतान के सिने 1 स्टूडियो के द्वारा बनाया गया है. यह फ़िल्म 28 जुलाई 2017 को रिलीज होगी.