भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह अब जल्द ही आपको सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगे. भज्जी 'फ्रेंडशिप' फिल्म लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म साल 2020 में ही रिलीज हो सकती है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई क्रिकेटर लीड रोल में नजर आएगा. इस फिल्म का पोस्टर फ़िल्म मेकर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें पुलिस हथकड़ी में बंधे दो हाथ नजर आ रहे हैं.


फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. इस पोस्टर को हरभजन सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 'फ्रेंडशिप' को डायरेक्ट जेपीआर और शाम सूर्या ने किया है, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर जेपीआर और स्टालिन हैं.





बता दें कि हरभजन सिंह भारतीय टीम की ओर से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल कर चुके हैं. जिसमें 16 बार वह चार और 25 बार पांच विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 5 बार 10 विकेट झटक चुके हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो भज्जी 236 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल कर चुके हैं. जिसमें वह 3 बार पांच और 2 बार चार विकेट ले चुके हैं. वहीं टी-20 की बात की जाए तो हरभजन सिंह 28 मैचों में 25 विकेट हासिल कर चुका है.


39 वर्षीय हरभजन सिंह ने भारतीय टीम की तरफ से आखिरी टेस्ट मैच साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं उन्होंने आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में साल 2015 में खेला था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 3 मार्च 2016 को खेला था.


ये भी पढ़ें:


Kissa-e-Bollywood: सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी कैसे एक झटके में टूट गई, जानें यहां


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड