मुंबई: अभिनेत्री यामी गौतम ने अपकमिंग फिल्म 'उरी' के लिए अपने लंबे बाल कटवाकर छोटे बोब हेयरस्टार करा लिए हैं और उनका कहना है कि किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए वह इसमें कूद पड़ीं.


यामी ने कहा, "जब किसी भी किरदार के लिए अनोखे लुक की आवश्यकता होती है, तो मैं बहुत उत्साहित होती हूं, जब आदित्य ने मेरे साथ इसके बारे में चर्चा की तो अविश्वसनीय किरदार के लिए तुरंत तैयार हो गई, उम्मीद है दर्शकों को यह किरदार बहुत पसंद आया होगा."





'विक्की डोनर' अभिनेत्री ने ट्वीटर पर एक नई लुक जारी करते हुए लिखा, "जिंदगी छोटी है, प्रत्येक हेयर फ्लीप गिनो."





यामी अभिनेता विकी कौशल मी 'उरी' में खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाते दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं. ये सितंबर 2016 के उरी के हमले पर आधारित है


गौरतलब है कि 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में एक सैन्य आधार शिविर पर हमला किया, जिसमें 19 जवान मारे गए थे. इसके 11 दिनों बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर इसका बदला लिया था.


विकी ने शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ किलों वज़न बढ़ाने के लिए पैरा-सैन्य की ट्रेनिंग भी ली है.