लंदन में शुरू हुई सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'भारत' की शूटिंग
उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने में मजा आता है. इससे पहले मैं आमिर खान की 'मंगल पांडे : द राइजिंग' का हिस्सा था." आगामी फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैं सिपहसालार की भूमिका में हूं. मेरा किरदार अंकिता लोखंडे द्वारा अभिनीत किरदार झलकारी बाई के करीब है."
विवेक का कहना है कि वह कंगना को देखकर कल्पना कर सकते हैं कि लक्ष्मी बाई कैसी थीं. उन्होंने कहा, "वह बहुत प्यारी, खूबसूरत और अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं."