सेंसर बोर्ड के खिलाफ बॉम्बे HC पहुंचे CBFC के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी
फिल्म ‘रंगीला राजा’ का निर्देशन पहलाज निहलानी ने किया है. फिल्म में मशहूर अभिनेता गोविंदा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
मुंबई: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व अध्यक्ष और फिल्मकार पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के खिलाफ बॉम्बे हाइकोर्ट पहुंच गए हैं. निहलानी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ में 20 कट लगाए जाने के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है. आज जस्टिस शिंदे की खंडपीठ के सामने उनकी याचिका पेश की गई. अब इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
निहलानी ने अपनी याचिका में सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिका में उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ जान बूझकर साज़िश रची जा रही है. सीबीएफसी की प्रक्रिया पर अक्सर कुछ मंत्री टांग अड़ाते रहते हैं.” उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता के कार्यकाल मे उन्होंने किसी की नही सुनी, इसलिए अब उनसे बदला लिया जा रहा है. इस वक्त सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष मशहूर लेखक प्रसून जोशी हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘रंगीला राजा’ का निर्देशन पहलाज निहलानी ने किया है. फिल्म में मशहूर अभिनेता गोविंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसमें शक्ति कपूर और दिगांगना सूर्यवंशी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म 16 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
गौरतलब है कि पहलाज निहलानी 19 जनवरी 2015 को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए थे. उनका कार्यकाल साल 2017 तक रहा. इस दौरान उन्होंने कई विवादास्पद कदम उठाए थे. बाद में साल 2017 में लेखक प्रसून जोशी को सीबीएफसी का अध्यक्ष बना दिया गया था.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ये भी पढ़ें:Photos: पति अभिषेक बच्चन के साथ गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट कर लौटीं ऐश्वर्या राय, कूल लुक में दिखीं
शादी के बाद विराट के पहले बर्थडे पर दिखा अनुष्का का प्यार, एक-दूसरे की बाहों में लिपटे आए नजर
#MeToo पर अब करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोषियों को मिले सजा
ऐसा है दीपिका पादुकोण की शादी का सिंगल डायमंड मंलगसूत्र, यहां जानिए शादी के सभी गहनों की कीमत
समंदर किनारे सफेद बिकिनी में दिखीं लीजा हेडन, सामने आईं ये बेहद हॉट तस्वीरें