नई दिल्ली: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता गजेंद्र चौहान एक बार फिर से टेलीविजन पर एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. गजेंद्र चौहान जल्द ही टीवी पर राक्षस की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. जल्द ही सोनी चैनल के धारावाहिक 'विघ्नहर्ता गणेश' में दंभासुर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. मजेदार बात ये है कि गजेंद्र चौहान बी.आर. चोपड़ा के एतिहासिक कार्यक्रम 'महाभारत' में युधिष्ठिर की भूमिका से लोकप्रिय हुए थे और अब निगेटिव किरदार निभाने वाले हैं.
21 की उम्र में देव आनंद को भा गई थीं बिकनी में टीना अंबानी, तुरंत कर लिया था फिल्म में साइन
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान गजेंद्र चौहान ने कहा, "मैं दैत्यों के राजा दंभासुर का किरदार निभा रहा हूं जो कैलाश पर स्थित भगवान शिव के आवास पर कब्जा करना चाहता है. इससे पहले में मैं 100 से भी ज्यादा पौराणिक धारावाहिकों में काम कर चुका हूं, लेकिन पहली बार मैं असुर का किरदार निभा रहा हूं." ऐसे में उन्हें निगेटिव रोल में देखना काफी दिलचस्प होगा.
उन्होंने कहा, "यह एक शक्तिशाली किरदार है, जो भगवान शिव को चुनौती देता है. मुझे विश्वास है कि 'विघ्नहर्ता गणेश' में मेरा दंभासुर का नकारात्मक किरदार दर्शकों को पसंद आएगा." हालांकि आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब गजेंद्र किसी नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी कई बार गजेंद्र कई फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं.