मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने दिवंगत बाल ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ठाकरे सिंगर सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''सोनू निगम को मारने के लिए कई बार साजिश रची गई. उससे पूछिए, अब बालासाहेब नहीं हैं. अब तो वो बता सकता है. कैसे-कैसे शिवसैनिक सोनू निगम को मारने गये थे, बालासाहेब के कहने पर. क्या नाता था बालासाहेब और सोनू निगम का? इस मुद्दे पर मेरा मुंह न खुलवाओ.''
राणे ने दावा किया कि बाल ठाकरे ने 2001 में ठाणे के शिव सेना प्रमुख आनंद दिघे की हत्या करवाई थी. बालासाहेब ठाकरे के कर्जत के फार्म हाउस पर किसकी-किसकी मृत्यु हुई, मैं सब सार्वजनिक रूप से बताऊंगा, ऐसा करने लिए मुझे मजबूर ना करे. इस पर शिवसेना की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन शिवसेना की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
नीलेश राणे और नारायण राणे (फाइल फोटो)
राणे शिवसेना सांसद विनायक राउत के आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. राउत ने कहा था कि नारायण राणे के 10 साल के राजनीतिक जीवन में उन 9 लोगों की जान किसने ली? हिम्मत है तो नारायण राणे इसका जबाब दे. हमारी निष्ठा धन पर नहीं है, हमारी निष्ठा स्वार्थ पर नहीं है.
नीलेश राणे 2009 से 2014 तक कांग्रेस के टिकट पर सांसद रहे थे. उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में विनायक राउत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. राणे 2017 तक कांग्रेस में रहे उसके बाद वे महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष में शामिल हो गए.