Video: बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइनों में शुमार इस एक्ट्रेस के लिए हाई पेसिंल हील्स बनी मुसीबत, स्टाइलिश पोज देते हुए सीढ़ियों पर बिगड़ा बैलेंस
Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में एक स्टोर के बाहर स्पॉट की गईं. जहां स्टालिश पोज देते हुए उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिरते-गिरते बचीं. सुष्मिता का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Video: बॉलीवड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वो एथिनिक वियर स्टोर में स्पॉट की गईं. जहां की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही हैं, हमेशा की तरह सुष्मिता बेहद स्टाइलिश लग रहीं थी, लेकिन बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस में शुमार सुष्मिता के लिए उनकी पेंसिल हील्स मुसीबत बन गईं. इस दौरान वो पैपराजी के सामने पोज देते लड़खड़ाती नजर आईं.
पेंसिल हील्स में गिरते-गिरते बचीं सुष्मिता
सुष्मिता यहां व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहीं थी, इसके साथ उन्होंने हाईहील्स की स्टाइलिश सेंडिल्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. उनका अंदाज बेहद दिलकश लग रहा था. सुष्मिता जैसे ही स्टोर के बाहर निकलीं तो पैपराजी को पोज़ देने लगीं. इसी दौरान उनकी पेंसिल हील्स शोरुम के बाहर पड़े डोरमेट में अटक गई और उनका बैलेंस बिगड़ गया. तभी उनके मुंह से भी निकला, "अरे बाप रे...अभी गिरते-गिरते बची". हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और फिर कई पोज दिए. सुष्मिता का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सुष्मिता कुछ समय पहले वेबसीरीज आर्या में नजर आईं थी. इस सीरीज में उनके काम को काफी पसंद किया गया था, यही नहीं वो इस दिनों इसके दूसरे सीजन आर्या 2 में भी काम कर रही हैं. इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. 45 साल की उम्र सुष्मिता खुद से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-