नई दिल्ली: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी को एक बार फिर से सुष्मिता चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल, सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है. इस खूबसूरत तस्वीर में सुष्मिता काफी खुश दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड ने क्लिक किया है. इसका खुलासा खुद उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में किया है.


दीपिका पादुकोण को शादी के बाद खाना खिलाने के लिए रणवीर सिंह ने रखी ऐसी शर्त, शर्म से लाल हो गई 'मस्तानी'


तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, "देखो मत मै विश मांग रही हूं... शानदार शॉट रोहमन शॉल." इसके साथ ही कैप्शन में सुष्मिता ने #birthdaymonth #wishlist #universeconspires #sharing #happiness #gratitude #love #duggadug जैसे हैशटैग्स और कई सारे प्यार भरे इमोजी का इस्तेमाल भी किया है.


सुर्ख लाल जोड़ा पहन दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण तो कुर्ता और मुंडु पहन दूल्हा बने रणवीर सिंह





बता दें कि 19 नवंबर को सुष्मिता अपना 43वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. बता दे कि खबरे हैं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी जल्द शादी को जोड़ा पहन सकती हैं. सुष्मिता बी-टाउन की ऐसी सेलेब हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.


बेटी सुहाना के बारे में बोले शाहरुख खान- "वो सांवली है लेकिन दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है"



दो बच्चों की सिंगल मॉम सुष्मिता अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में खबर आई थी की 42 साल की ये गॉर्जियस दीवा जल्द ही अपने 27 साल के बॉय फ्रेंड रोहमन शॉल से शादी कर सकती हैं. रोहमन सुष्मिता और उनके बच्चों के साथ अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.


पापा सैफ के गाने पर सारा अली खान ने किया जबरदस्त डांस, खूब वायरल हो रहा है VIDEO



सुष्मिता ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो अपनी मां की शादी की चूड़ियां पहले दिखाई दे रही थी. इसके बाद से उनकी शादी की चर्चा और भी जोरो पर हैं.


दीपिका-रणवीर की शादी पर बी टाउन ने दी बधाईयां, सितारे बोले- "राजकुमारी तुम्हारी हुई रणवीर"



बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सुष्मिता और रोहमन पिछले साल गाला में एक फैशन शो में मिले थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को दो महीने तक डेट किया था. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की जल्द ही सुष्मिता शादी के बंधन में बंध सकती हैं. लेकिन अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में सुष्मिता ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.


प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें