नई दिल्ली: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ 'मीटू' अभियान तभी काम करेगा, जब लोग पीड़ितों की आवाज सुनेंगे. सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए लोकप्रिय सुष्मिता ने देश भर में चल रहे #MeToo मूवमेंट के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से ये बात कही.


तनुश्री दत्ता के बाद सपना पब्बी ने बताई आपबीती- ब्रा पहनने को किया मजबूर फिर दर्द में देखकर हंसता रहा प्रोड्यूसर


सुष्मिता ने कहा, "भले ही इस अभियान को पश्चिमी देशों से लिया गया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम इसे नजरअंदाज कर दें. यह देखकर बेहद अच्छा लग रहा है कि महिलाएं आगे आकर अपने साथ हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं."


#MeToo: पूनम पांडे का खुलासा, लव मेकिंग सीन में रील लाइफ भूलकर बेकाबू हो जाता था एक्टर


अभिनेत्री ने कहा, "समाज का हिस्सा होने के नाते लोगों को पीड़ितों की कहानियां सुननी चाहिए न कि उन्हें आंकना चाहिए. उन्हें नजरअंदाज करने के बजाए प्रेरित किया जाए. यह अभियान तब ही काम करेगा, जब हम पीड़ितों की बात सुनना शुरू करेंगे." सुष्मिता राजधानी दिल्ली में गुरुवार को लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक में डिजाइनर भूमिका और ज्योति के लिए शोस्टापर के रूप में हिस्सा लेने के लिए मौजूद थीं.


#MeToo पर सामने आईं राधे मां- कह दी ये बड़ी बात



बता दें कि सबसे पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने दस साल पहले साल 2008 की फिल्म के सेट पर हुई घटना का वाकया साझा किया था. जिसमें उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर पर फिल्म के सेट पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद से ही पहले बॉलीवुड और फिर पूरे देश भर में ये अभियान शुरू हो गया.