पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Passed Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद कमाल आर खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Former Prime Minister Manmohan Singh Passed Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वो काफी वक्त से एम्स में भर्ती थे. मनमोहन सिंह को उनके अर्थ जगत में किए गए अहम प्रयासों और बड़े कदमों के लिए भी जाना जाता है. उनके निधन के बाद कपिल शर्मा, रवि किशन और खेसारी लाल यादव समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट कर दुख जताया.
केआरके ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
मनमोहन सिंह के निधन पर तमाम हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. फिल्म जगत से भी सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने शब्दों के जरिए उन्हें आखिरी विदाई दी. केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ;पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मनमोहन सिंह भारत को बदलने वाले शख्स थे. वो इस दुनिया के आखिरी दिन तक याद रखे जाएंगे. रेस्ट इन पीस सर, लव यू.'
Former PM Manmohan Singh Ji Passed Away at the age of 92 in Delhi. I am deeply saddened to learn of the passing of Manmohan Singh ji.
— KRK (@kamaalrkhan) December 26, 2024
He was the one who changed the face of India. He will be remembered till last day of this world.
RIP sir. Love you!🙏 pic.twitter.com/BKG1rnBbj8
खेसारी लाल यादव ने कही ये बात
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने भी मनमोहन सिंह की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘अलविदा डॉक्टर साहब..’
अलविदा डॉक्टर साहब... pic.twitter.com/Sw8CoM65Ob
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 26, 2024
रवि किशन ने भी दी श्रद्धांजलि
भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी मनमोहन सिंह के लिए ट्वीट किया और लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.'
पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
— Ravi Kishan (@ravikishann) December 26, 2024
प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏#ManmohanSingh pic.twitter.com/zE3RSzcJ8b
मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा कि, ‘भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.’
“India has lost one of its finest leaders today. Dr. Manmohan Singh, the architect of India’s economic reforms and a symbol of integrity and humility, leaves behind a legacy of progress and hope.
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 26, 2024
His wisdom, dedication, and vision transformed our nation. Rest in peace, Dr.… pic.twitter.com/BsSKsclbeK
रणदीप हुड्डा ने पोस्टर जताया शोक
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपन एक्स हैंडल से पोस्ट कर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने लिखा है, ''भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. उनकी गरिमामय लीडरशिप और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.''
Deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, former Prime Minister of India, whose dignified leadership and pivotal role in India’s economic liberalization transformed the nation. His wisdom and integrity will be remembered forever. My heartfelt condolences to his… pic.twitter.com/I70YrvnqrR
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 26, 2024
संजय दत्त ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाकर उनके निधन पर दुख जताया है और लिखा है कि उनके योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता.
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'वाहे गुरु'
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाकर ' ओह वाहे गुरु' लिखा है.
सनी देओल ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
सनी देओल ने भी पूर्व पीएम के निधन पर पोस्ट कर दुख जताया है और अपनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने मनमोहन सिंह को विजनरी लीडर बताते हुए देश में आर्थिक उदारीकरण में उनकी भूमिका को भी याद किया है.
I’m deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, a visionary leader who played a pivotal role in shaping India’s economic liberalization. His wisdom, integrity& contributions to the nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences. #RIPDrManmohanSingh pic.twitter.com/Y5lybTCmTv
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 26, 2024
जेनेलिया और रितेश देशमुख ने भी जताया शोक
बॉलीवुड एक्टर और कपल जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया है. रितेश ने लिखा है, ''आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है.'' उन्होंने भी भारत की आर्थिक उन्नति पर उनके योगदान को याद किया.
जेनेलिया ने उन्हें एक सच्चा देशभक्त, राजनेता और अर्थशास्त्री बुलाते हुए लिखा है कि वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं.
मलयालम फिल्मों के एक्टर ममूटी ने भी जताया शोक
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और मलयालम एक्टर ममूटी ने भी पूर्व पीए के निधन पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.
RIP Dr. Manmohan Singh. Your wisdom, humility, and service to the nation will forever be remembered. pic.twitter.com/JOHBsgOPkI
— Mammootty (@mammukka) December 26, 2024
गुरु रंधावा, दिशा पाटनी और दिशा पाटनी ने भी जताया शोक
सिंगर गुरु रंधावा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ''वाहे गुरु जी अपने चरणों में जगह दें''. तो वहीं दिशा पाटनी ने भी पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताते हुए इंडियन इकोनॉमी में उनकी ओर से दिए गए योगदान को याद किया है.
Waheguru apne charna vich niwas bakshe.
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 26, 2024
Rest in peace sir #ManmohanSingh pic.twitter.com/njp364qjRV
Dr. Manmohan Singh, former Prime Minister, was a visionary leader who transformed India's economy. His wisdom and contributions will always be remembered. The nation will deeply miss him. My condolences to his family. #RIPDrManmohanSingh pic.twitter.com/hNauJ6SgDM
— Disha Patani (@DishPatani) December 26, 2024
निमरत कौर, माधुरी दीक्षित ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम के निधन पर निमरत कौर ने शोक जताते हुए लिखा है, ''एक विद्वान-राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता, उनकी अद्वितीय बुद्धि और विनम्रता ने हमारे देश के ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है. डॉ. मनमोहन सिंह जी की आत्मा को शांति मिले.''
A scholar-statesman, an architect of India’s economic reforms, his peerless wisdom and humility has left an indelible mark on the fabric of our nation. Rest in grace and glory Dr. Manmohan Singh ji. Satnaam wahe guru 🙏🏼 #RIPManmohanSinghJi pic.twitter.com/sMJUXdRGaY
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) December 26, 2024
माधुरी दीक्षित ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर लगाई है और शोक जताते हुए देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया है.
मनमोहन सिंह पर बनी है ये बॉलीवुड फिल्म
मनमोहन सिंह पर एक फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भी बनी है. इस फिल्म अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह के जीवन की चुनौतियों पर फोकस किया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- इस फिल्म की शूटिंग में रेखा पर बुरी तरह भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, सेट पर ही जड़ दिया था तमाचा