Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड में भी शोक, सनी देओल से मनोज बाजपेयी तक तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स ने दी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
Former Prime Minister Manmohan Singh Passed Away: भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. दिग्गज कांग्रेस नेता, अर्थशास्त्री और भारत के इकोनॉमी रिफॉर्मर ने 2004 से 2014 तक प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया, और देश के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी महान राजनेता को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है.
मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्स अकाउंट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया. मनोज ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ हमारे पूर्व प्रधान मंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिनका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
Saddened by the passing of our former Prime Minister. A statesman whose contributions in every aspect of our nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences to his family. #RIPDrManmohanSingh 🙏🏽 pic.twitter.com/9wandeOHjJ
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 26, 2024
संजय दत्त ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया. संजय दत्त ने लिखा, “ डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर मैं बहुत दुखी हूं. उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.”
सनी देओल ने पोस्ट कर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया
सनी देओल ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया. सनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ मुझे डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ है. वह एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदना. RIP Dr मनमोहन सिंह.”
I’m deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, a visionary leader who played a pivotal role in shaping India’s economic liberalization. His wisdom, integrity& contributions to the nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences. #RIPDrManmohanSingh pic.twitter.com/Y5lybTCmTv
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 26, 2024
स्वरा भास्कर ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
स्वरा भास्कर ने एक्स पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे स्वरा को सम्मान देते हुए नजर आ रहे हैं. स्वरा ने पोस्ट मे लिखा है,“मनमोहन सिंह जी का निधन, जिन्होंने (पीछे मुड़कर) भारत के वास्तविक 'अच्छे दिन' की अध्यक्षता की, एक ऐसे युग के अंत की तरह महसूस होता है जब भारत वास्तव में (अधिक) लोकतांत्रिक था, जब भारतीय भय और असहिष्णुता से मुक्त थे. विदाई डॉ. सिंह. आपको जितना श्रेय मिला, उससे कहीं ज्यादा आपने भारत को दिया.”
The demise of #ManmohanSingh ji who (looking back) presided over India’s actual ‘Acchey Din’ feels like the end of an era when India was actually (more) democratic , when Indians were free(er) of fear & intolerance and when Indian public discourse had more decency. Farewell Dr.… pic.twitter.com/asNreUDr2r
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2024
माधुरी दीक्षित ने भी पूर्व पीएम के निधन पर जताया शोक
माधुरी दीक्षित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की एक तस्वीर के साथ एक नोट भी साझा किया, जिसमें लिखा था, “डॉ. मनमोहन सिंह की राष्ट्र के प्रति यात्रा और सेवा सच्ची बुद्धिमत्ता और अनुग्रह को दर्शाती है. उनका नेतृत्व हमें याद दिलाता है कि शांत दृढ़ संकल्प पहाड़ों को हिला सकता है. एक अद्भुत नेता और उससे भी ज्यादा शानदार इंसान. उनके परिवार और अनगिनत प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
रितेश देशमुख ने भी पूर्व पीएम के निधन पर दुख किया जाहिर
रितेश देशमुख ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “ आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. वह व्यक्ति जिसने भारत के आर्थिक विकास को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता का प्रतीक थे. हम उनकी विरासत के सदैव ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शाश्वत महिमा मिले. शुक्रिया श्री मनमोहन सिंह जी."
Today we have lost one of India’s finest Prime Ministers. The man who propelled India’s economic growth. He epitomised dignity and humility. We will forever be indebted to his legacy. May his soul rest in eternal glory. Thank you Shri Manmohan Singh ji 🙏🏽 pic.twitter.com/dLWMyk5STc
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 26, 2024
कॉमेडियन कपिल शर्मा में पूर्व पीएम को किया याद
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह संग अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कपिल ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार और अखंडता और विनम्रता के प्रतीक, डॉ मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और आशा की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया.रेस्ट इन पीस, डॉ. सिंह. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.”
“India has lost one of its finest leaders today. Dr. Manmohan Singh, the architect of India’s economic reforms and a symbol of integrity and humility, leaves behind a legacy of progress and hope.
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 26, 2024
His wisdom, dedication, and vision transformed our nation. Rest in peace, Dr.… pic.twitter.com/BsSKsclbeK
भोजपुरी के स्टार्स रवि किशन और खेसारी लाल यादव ने भी पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
अलविदा डॉक्टर साहब... pic.twitter.com/Sw8CoM65Ob
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 26, 2024
[
पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
— Ravi Kishan (@ravikishann) December 26, 2024
प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏#ManmohanSingh pic.twitter.com/zE3RSzcJ8b
सायरा बानों ने भी पूर्व पीएम के निधन पर जताया दुख
दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर पीएम मनमोहन सिंह संग दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार और अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया और पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
View this post on Instagram
हेमा मालिनी ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
हेमा मालिनी ने भी एक्स पर पोस्ट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. हेमा मालिनी ने पोस्ट में लिखा है,“डॉ. मनमोहन सिंह रेस्ट इन पीस, राष्ट्र अपने सबसे प्रतिष्ठित बेटों में से एक के निधन पर शोक मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्ववर्ती सरकारों में अग्रणी वित्त मंत्री रहे डॉ. सिंह नहीं रहे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हमारी आर्थिक उन्नति में उनके योगदान के लिए पूरा देश डॉ. सिंह को सलाम करता है.”
View this post on Instagram