Emmy Awards 2022: नेटफ्लिक्स के शो में आवाज देने के लिए बराक ओबामा ने जीता एमी अवॉर्ड, इस सीरीज को किया नरेट
Our Great National Parks: नेटफ्लिक्स के मशहूर शो आवर ग्रेट नेशनल पार्क्स को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी दमदार आवाज दी है. इसके लिए ओबामा को एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
Barack Obama Wins Emmy Awards: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने नेटफ्लिक्स नेशनल पार्क सीरीज में अपनी आवाज देने के लिए एमी पुरस्कार जीता है. सीबीएस न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की डॉक्यूमेंट्री सीरीज, 'आवर ग्रेट नेशनल पार्क्स' (Our Great National Parks) में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ कथाकार एमी का पुरस्कार (Emmy Award) जीता. पांच एपिसोड वाले शो का निर्माण बराक और मिशेल ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी 'हायर ग्राउंड' द्वारा किया गया है. इसमें दुनिया भर के राष्ट्रीय उद्यानों पर रिपोर्ट शामिल हैं.
एमी अवॉर्ड जीतनेवाले ओबामा दूसरे पूर्व राष्ट्रपति
ओबामा एमी पुरस्कार पाने वाले दूसरे पूर्व राष्ट्रपति हैं. ड्वाइट डी. आइजनहावर को 1956 में एक विशेष एमी पुरस्कार दिया गया था. ओबामा ने पहले अपने दो संस्मरणों 'द ऑडेसिटी ऑफ होप' और 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' के ऑडियोबुक पढ़ने के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था. मिशेल ओबामा को 2020 में अपनी ऑडियो किताब पढ़ने के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया था.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज आवर ग्रेट नेशनल पार्क्स में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बतौर नरेटर काम किया है. बराक ओबामा के इस अंदाज को काफी पसंद किया गया. सोशल मीडिया पर भी बराक के इस शानदार टैलेंट की काफी सराहना की गई. ऐसे में जब बराक ओबामा को मनोरंजन जगत के इस इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है तो हर कोई ओबामा को बधाई दे रहा है. एक दिग्गज राजनेता होने के बावजूद अपने इस कमाल के हुनर से बराक ओबामा ने हर किसी का दिल जीता है.
बराक ओबामा हैं काफी टैलेंटेड
इससे पहले बराक ओबामा बतौर लेखक 'ऑफ दी आई सिंग, द ऑडैसिटी ऑफ होप और चेंज वी कैन विलीब इन' जैसी कई किताबें लिख चुके हैं. बता दें कि बराक ओबामा ने 44वें राष्ट्रपति के तौर पर सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका (U.S.) की कमान संभाली थी.
ये भी पढ़ें-
Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने किया अगली फिल्म 'आशिकी 3' का ऐलान, एक्ट्रेस के नाम से जल्द उठेगा