फ्रांस के एम्बेसडर ने Shah Rukh Khan संग क्लिक कराई फोटो, पठान के लिए लिखी ये बड़ी बात
Emmanuel Lenain-SRK: भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान के साथ लेटेस्ट फोटो शेयर की है. साथ ही इमैनुएल लेनैन ने किंग खान के लिए बड़ी बात लिखी है.
![फ्रांस के एम्बेसडर ने Shah Rukh Khan संग क्लिक कराई फोटो, पठान के लिए लिखी ये बड़ी बात france ambassador in india emmanuel lenain shares latest pics with shah rukh khan see here फ्रांस के एम्बेसडर ने Shah Rukh Khan संग क्लिक कराई फोटो, पठान के लिए लिखी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/9789f836e15e77c7d9481c4c978a92811680452371244453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emmanuel Lenain-Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फिल्म कलाकार का जिक्र किया जाए तो उसमें सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम जरूर शामिल होगा. पूरी दुनिया में शाहरुख खान के चाहने वालों की तादाद मौजूद है. देश और विदेश को लोगों में शाहरुख खान की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. इस बीच भारत में फ्रांस (France) के राजदूत इमैनुएल लेनैन (Emmanuel Lenain) ने शाहरुख खान के साथ लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया. साथ ही लेनैन 'पठान' (Pathaan) एक्टर को लेकर बड़ी बात लिखा है.
इमैनुएल लेनैन ने शाहरुख खान के संग शेयर की ये फोटो
रविवार को इंडिया में फ्रांस के एम्बेडसर के पद पर तैनात इमैनुएल लेनैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में इमैनुएल लेनैन बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही इमैनुएल लेनैन ने कैप्शन में लिखा है- 'मुंबई में महान शाहरुख खान से मुलाकात हुई. उनसे मैंने ये आग्रह किया कि वो फ्रांस में फिर से आकर शूटिंग करें. फ्रांसीसी लोग बॉलीवुड को और उन्हें देखना पसंद करेंगे.' इस तरह से इमैनुएल लेनैन ने शाहरुख को लेकर अपने दिल की बात लिखी है. फ्रांसीसी राजदूत के इस पोस्ट ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि वह भी शाहरुख खान के बहुत बड़ फैन हैं.
Met the great Shah Rukh Khan yesterday in Mumbai. Tried to convince him to come and shoot again in France. French people would love to see more of Bollywood!@iamsrk pic.twitter.com/NsDPsUp5oe
— Emmanuel Lenain (@E_Lenain) April 2, 2023
अंबानी इवेंट को दौरान हुई किंग खान से मुलाकात
दरअसल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन (Emmanuel Lenain) की ये तस्वीर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट (NMACC) के दूसरे दिन के दौरान की है. इस खास प्रोग्राम में इमैनुएल लेनैन को शाहरुख से मिलने का खास मौका मिला. सोशल मीडिया पर इमैनुएल लेनैन और शाहरुख खान की ये फोटो आग की तरह वायरल हो रही है. फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)