'हॉलीडे' फेम एक्टर फ्रेडी दारुवाला के पिता कोरोना पॉजिटिव, BMC ने किया बंगला सील
फ्रेडी दारूवाला के बंगले को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सील कर दिया गया है, क्योंकि अभिनेता के पिता को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.
बॉलीवुड एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. इसी के चलते उनके बंगले को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सील कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद फ्रेडी ने भी की है कि उनके पिता को शुरू में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण थे. फ्रेडी के पिता 67 वर्ष के हैं, और उन्हें 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है.
हिंदुस्तानटाइम्सडॉटकाम से उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसलिए हमने इसे हल्के में लिया. मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमने जब तीन-चार दिन बाद जांच कराया तो, वह कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले. डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने का सलाह दिया है."
अभिनेता ने वेबसाइट को बताया कि 'होम आइसोलेशन' में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि बंगले में कई कमरे हैं. हालांकि, वह अपने 15 महीने के बेटे इवान के बारे में चिंतित है. आपको बता दें कि
आपको बता दें कि फ्रेडी दारुवाला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हॉलीडे: अ सोलजर नेवर ऑफ ड्यूटी' में नजर आए थे. फिल्म में अपने रोल के लिए उन्हें खास पहचान मिली और उनके काम को सराहा गया. इसके अलावा वो कमांडो-2, रेस 3 और फोर्स 2 जैसे फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.