Movie Theatre In Bihar: थिएटर में अपनी फ़ेवरेट फ़िल्म देखते हुए पॉपकॉर्न का मज़ा उठाना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन आप कोई फ़िल्म देखने जाएं और आपको फ़िल्म देखने के साथ साथ मुफ़्त में पॉपकॉर्न का लुत्फ़ उठाने का मौका मिल जाए.. तो किसी दर्शक के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है?
ये बात सुनकर आपको शायद यकीन ना आए, मगर ये अनोखी पहल बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित रूपबाणी सिनेमा की ओर से की गयी है. जो कि एक मशहूर सिंगल स्क्रीन है.
फ्री में मिल रहा है पॉपकॉर्न
मगर इस पॉपकॉर्न ऑफ़र का सीधा कनेक्शन आपके मोबाइल फोन से है. दरअसल लोगों को मोबाइल में बिज़ी रहने की आदत इस क़दर है कि अक्सर दर्शक थिएटर में फ़िल्म देखने पर कम ध्यान देते हैं और उनका ध्यान अपने मोबाइल पर ज़्यादा रहता है. इसी आदत को छुड़ाने के लिए लिए पूर्णिया के रूपबाणी सिनेमा के मालिक विषेक चौहान ने अनूठी पहल करते हुए स्क्रीन के बाहर मोबाइल छोड़कर जाने वाले दर्शकों को मुफ्त में पॉपकॉर्न देने की शुरुआत की है.
पूर्णिया के रूपबाणी सिनेमा ने मु्फ़्त पॊपकॉर्न योजना की शुरुआत कर दी है और पहले ही दिन से उन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
सिनेमाघरों में फ़ुटफॉल बढ़ाने के लिहाज़ से भी ये योजना काफ़ी कारगर साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि फ़िल्म देखते वक्त दर्शकों की मोबाइल में बिज़ी रहने की लत छुड़ाने से जुड़ी रूपबाणी सिनेमा की इस अनोखी मिसाल से देश के बाक़ी सिनेमाघर कितने इंस्पायर होते हैं.
सिनेमाघरों में इस समय कई फिल्में चल रही हैं. जिन्हें देखने के साथ फ्री में पॉपकॉर्न खाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस समय सिनेमाघरों पर पुष्पा 2, बेबी जॉन, मुफासा जैसी फिल्में छाई हुई हैं. वहीं 10 जनवरी को फतेह और गेम चेंजर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'बेबी जॉन' से ज्यादा कमा रही है रणबीर-दीपिका की दोबारा रिलीज हुई फिल्म, 200 करोड़ क्लब में लेगी एंट्री