Freida Pinto Unknown Facts: 18 अक्टूबर 1984 के दिन मुंबई में जन्मीं फ्रीडा पिंटो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी पहली ही फिल्म से दुनियाभर में धूम मचाने वाली फ्रीडा कभी मॉडलिंग या एक्टिंग ही नहीं करना चाहती थीं. वह तो अपनी मां की सलाह पर इस दुनिया में आई थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको फ्रीडा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


मां के कहने पर की मॉडलिंग


मुंबई में जन्मीं फ्रीडा का परिवार मेंग्लोरियन कैथोलिक मूल का है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फ्रीडा फिल्मों और मॉडलिंग में कभी आना ही नहीं चाहती थीं. उन्होंने अपनी मां के कहने पर मॉडलिंग शुरू की और चार साल तक इस क्षेत्र में हाथ आजमाया. फ्रीडा का सपना 'बकार्डी शॉट सर्वर' बनने का था. वह लोगों को ड्रिंक सर्व करना चाहती थीं, लेकिन मां की सख्ती से मना करने पर फ्रीडा ने कुछ और करने का फैसला किया. इसके अलावा उन्होंने एक अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल शो के लिए एंकरिंग भी की. 


पहली ही फिल्म से मचा दी धूम


काफी कम लोग यह बात जानते हैं कि फ्रीडा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विभिन्न रूपों के साथ-साथ साल्सा में भी ट्रेंड हैं. वह चुइंग गम, स्कोडा, वोडाफोन भारत, एयरटेल जैसे जाने-माने ब्रैंड्स के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. मॉडलिंग से पहले फ्रीडा ने अमेरिकी कार्टून कैरेक्टर ला-ला का किरदार भी निभाया था. साल 2008 के दौरान उन्होंने 'स्लमडॉग मिलेनियर' से डेब्यू किया. इस फिल्म ने साल 2009 के कई ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. इसके बाद फ्रीडा ने तमाम फिल्मों में काम किया और इंटरनेशनल स्टार बन गईं. फ्रीडा की प्रमुख फिल्मों में 'राइज ऑफ दि प्लैनेट ऑफ एप्स', 'माइकल विंटरबॉटम', 'तृष्णा', 'डे ऑफ दि फाल्कन', 'इम्मोर्टल्स' आदि मूवीज शामिल हैं.


शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट


फ्रीडा पिंटो की लव लाइव की बात करें तो सबसे पहले उनका अफेयर अपनी पहली फिल्म के को-स्टार देव पटेल के साथ रहा. दोनों करीब छह साल तक रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर कॉरी ट्रान से रिश्ता जोड़ा और सगाई भी कर ली. हालांकि, शादी से पहले ही वह प्रेग्नेंट हो गई थीं.


उधार पर कपड़े और लोन पर ज्वैलरी लेती हैं Zeenat Aman, खुद किया खुलासा, बोलीं- बैंक बैलेंस खर्च...