French Filmmaker Jean Luc Godard Dies: फ्रांस की ‘नई धारा’ के सिनेमा के गॉडफादर माने जाने वाले फिल्‍म निर्माता-निर्देशक जीन-लुक गोडार्ड (Jean-Luc Godard) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. लिबरेशन न्‍यूजपेपर ने गोडार्ड के करीबी लोगों के हवाले से यह खबर दी है. वह विश्‍व के विख्‍यात निर्देशकों में से एक थे, जिन्‍हें ‘ब्रीदलेस’ और कंटेम्‍प्‍ट’ जैसी क्‍लासिक फिल्‍मों के लिए जाना जाता है.


साठ के दशक में गोडार्ड ने फ्रांस के फिल्‍म निर्माण के इतिहास में नई क्रांति पैदा की थी. उन्‍होंने पुराने ढर्रे पर चलने से साफ इनकार करते हुए साथियों के साथ अपनी शैली में फिल्‍मों का निर्माण शुरू कर दिया था. गोडार्ड की कई फिल्‍मों ने अपने कथ्य और शिल्प के जरिए फ्रांस के साथ-साथ हॉलीवुड सिनेमा के सामने भी कड़ी चुनौतियां पेश की थीं.


वैश्विक स्‍तर पर छोड़ी अपनी छाप 


गोडार्ड की पहचान को साठ के दशक के प्रख्‍यात ‘न्‍यू वेव सिने आंदोलन’ से जोड़कर देखा जाता है. गोडार्ड की फिल्मों ने अपने समकालीन और बाद की पीढ़ी के कई निर्देशकों को प्रभावित किया, जिनमें मार्टिन स्कोर्सीज, बरनार्डो बर्टोलूची और पियरे पाओलो पसोलिनी शामिल हैं.


ऐसी बढ़ी थी सिनेमा में दिलचस्‍पी 


गोडार्ड का जन्‍म तीन दिसंबर, 1930 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक समृद्ध परिवार में हुआ था. मगर जब वह चार साल की उम्र के थे, तब उनका परिवार स्विट्जरलैंड चला आया था. वह शुरुआत से सिनेमा प्रेमी नहीं थे, मगर लेखक मालरो के सिनेमा पर प्रकाशित निबंधों को पढ़कर सिनेमा के प्रति उनकी दिलचस्‍पी बढ़ने लगी और ऐसी बढ़ी कि उन्‍होंने क्रांति ही ला दी.


पहले गोडार्ड (Jean-Luc Godard) अपने साथियों के साथ फिल्‍म आलोचक बने और फिर फ्रांस में न्‍यू वेव सिने आंदोलन शुरू होने के बाद विरोधियों के जवाब में अपनी ही शैली में फिल्‍में बनाने लगे. उनकी पहली फिल्‍म ‘’ब्रीदलेस’ थी, जिन्‍होंने एक निर्माता और निर्देशक के रूप में स्‍थापित किया.


यह भी पढ़ें:- 


Photos: बेटे युग के बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में प्‍यार बरसाते नजर आए Ajay Devgn और Kajol


Sanjay Dutt Debut: अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं संजय दत्त, सुपरस्टार थलापति के साथ आएंगे नजर