Friday Movies Release Live: बॉक्स ऑफिस और OTT पर आज एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई Uunchai 'ब्लैक पैंथर 2 सहित कई सीरीज

Friday Movies Release Live: नवंबर के सेकंड वीक के फ्राइडे पर बॉक्स ऑफिस पर मच अवेटेड फिल्में रिलीज हो रही है. आज बॉक्स ऑफिस पर मल्टी स्टारर 'ऊंचाई' और 'ब्लैक पैंथर 2' दस्तक दे रही है.

ABP Live Last Updated: 11 Nov 2022 03:39 PM
सिद्धांत सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत

Siddhant Suryavanshi Heart Attack: टीवी इंडस्ट्री में एक और एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबर है. अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, वो 46 साल के थे. जिम में वर्कआउट के दौरान एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था. सिद्धार्थ जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े.  एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाने की खबरें सामने आ रही हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

'ऊंचाई' की सफलता के लिए बप्पा के दरबार पहुंचे थे बिग बी

'ऊंचाई' फिल्म की सफलता की कामना करने के लिए  शुक्रवार की सुबह अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे. इस दौरान दोनों पिता और बेटे ने बप्पा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांगा.



समांथा की 'यशोदा' को पसंद कर रही ऑडियंस

समांथा की 'यशोदा' आज रिलीज हुई है. वहीं फैंस उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर रिव्यू में फैंस ने फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है. 


 





तनीषा मुखर्जी को बेहद पसंद आई ‘ऊंचाई’ 

वहीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी ‘ऊंचाई’ को बेहद अच्छी फिल्म बताया. तनीषा ने अपने ट्वीट में लिखा, “अमेजिंग कास्ट है, एक फ्रेम में फिनोमिनल एक्टर्स और क्या अमेजिंग आइडिया है. आज रिलीज हो रही है!# ‘ऊंचाई’. अनुपम खेर, सीनियर बच्चन, नीना गुप्ता बोमन ईरानी, परीणीति चोपड़ा और सारिका को शुभकामनाएं.”


 





समांथा की 'यशोदा' की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे फैंस

समांथा रुथ प्रभु की यशोदा को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. वहीं फैंस उनकी इस मच अवेटेड फिल्म और उनकी हेल्थ के लिए प्रेयर भी कर रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने वेल्लोर में अन्ना ट्रस्ट के बच्चों को ब्रेकफास्ट कराया और बच्चों ने यशोदा फिल्म की सफलता की प्रार्थना की. 


 





आज जी5 पर 'मुखबिर' भी हुई रिलीज

'मुखबिर' एक स्पाय थ्रिलर सीरीज है, जो जी5 पर रिलीज हुई है. इसमें एक ऐसे सीक्रेट एजेंट की कहानी को बयां किया गया है, जो साल 1965 में भारत को पाकिस्तान से युद्ध जीतने में मदद करता है. इसमें जैन खान दुर्रानी, प्रकाश राज, आदिल  हुसैन, जोया अफरोज और बरखा बिष्ट जैसे सितारे नजर आएंगे.

‘ऊंचाई’ देखने के बाद रितेश देशमुख हुए भावुक

बॉलीवुड सेलेब्स को ऊंचाई बेहद पसंद आई है.‘ऊंचाई’ देखने के बाद रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “ कल रात ‘ऊंचाई’ देखी. अब तक की राजश्री की बेस्ट फिल्म, सूरज जी फिनोमिनल डायरेक्टर हैं जो दर्शकों के दिलों को छूना जानते हैं और उन्होंने इसे फिर प्रूव कर दिया. अमिताभ बच्चन जी काफी शानदार रहे, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, परीणीति चोपड़ा, नीना जी, सारिका जी ने बहुत अच्छा काम किया है.”


 





मोनिका ओ माय डार्लिंग आज ओटीटी पर हुई रिलीज

राजकुमार, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इस मूवी में अकांक्षा रंजन कपूर, सिकंदर खेर और सुकांत गोयल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन वसंत बाला ने किया है.

समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' OTT पर हुई रिलीज

समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा एक सेरोगेट मां की कहानी पर आधारित है, जो मेडिकल की काली और भ्रष्टाचार से लिप्त दुनिया का पर्दाफाश करती है. इस मूवी में समांथा मुख्य रोल में नजर आएंगी. इसका निर्देशन हरि शंकर और हरीश नारायण ने किया है. खास बात ये कि यशोदा में समांथा का एक्शन अवतार भी दिखेगा.

OTT पर भी रिलीज हुई कई सीरीज

11 नवंबर को सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई, समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' और मार्वल यूनिवर्स की सुपरहीरो मूवी ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरेवर के बीच जबरदस्त टक्कर है.

ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है 'ब्लैक पैंथर-2'

ब्लैक पैंथर 2 के कलेक्शन को लेकर प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने कहा, "यह कई भाषाओं में रिलीज हो रही है एडवांस बुकिंग भी एक महीने पहले शुरू हुई थी. यह सभी भाषाओं के लिए 7-9 करोड़ रुपये के बीच कहीं भी ओपनिंग दर्ज कर सकती है. कलेक्शन 10 करोड़ भी जा सकता है.”

ब्लैक पैंथर 2 को लेकर फैंस हैं एक्साइटेड

ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर 2018 में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर की नेक्सट इंस्टॉलमेंट है. 2020 में चैडविक बोसमैन के निधन के बाद, मार्वल के फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि  फ्रैंचाइज़ी कैसे आगे बढ़ेगी और ब्लैक पैंथर की कमान कौन संभालेगा?

'ऊंचाई' से सात साल बाद कमबैक कर रहे हैं सूरज बड़जात्या

आज रिलीज ही फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिग्गज एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता अहम रोल प्ले कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा इन सबमें सबसे छोटी हैं, वह एक माउंटेनियरिंग ट्रेनर के रोल में हैं इस फिल्म से सूरज आर. बड़जात्या सात साल बाद बड़े पर्दे पर कम बैक कर रहे हैं.


 

बैकग्राउंड

Uunchai Vs Black Panther 2 Live Updates: शुक्रवार को, बॉक्स ऑफिस पर मच अवेटेड ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर इंडिया सहित वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है. वहीं मल्टी-स्टारर ड्रामा ‘उंचाई’ भी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं. फैमिली ड्रामा बनाने में एक्सपर्ट माने जाने वाले सूरज बड़जात्या स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ कमबैक कर रहे हैं, लेकिन क्या ऊंचाई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी खासकर ऐसे समय में जब हिंदी फिल्में रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही फुस्स साबित हो रही हैं.


ब्लैक पैंथर ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है
ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर 2018 में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर की अगली कड़ी है. 2020 में कोलन कैंसर की वजह से  चैडविक बोसमैन के निधन के बाद, मार्वल के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि फ्रैंचाइज़ी कैसे आगे बढ़ेगी और ब्लैक पैंथर की कमान कौन संभालेगा. प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने कहा, "यह कई भाषाओं में रिलीज हो रही है और दुनिया भर में इसके लिए चर्चा है. एडवांस बुकिंग भी एक महीने पहले शुरू हुई थी. यह सभी भाषाओं के लिए 7-9 करोड़ रुपये के बीच कहीं भी ओपनिंग दर्ज कर सकती है. कलेक्शन 10 करोड़ भी जा सकता है. बॉक्स ऑफिस डायनेमिक है और इस तरह के नंबर्स एक हेल्दी फर्स्ट वीकेंड के लिए गुड टोन सेट करेंगे. "


ओपनिंग डे पर ऊंचाई का कलेक्शन
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि ऊंचाई में बड़े कलाकारों को कास्ट किया गया है. ये राजश्री प्रोडक्शंस की एक प्रीमियम फिल्म है. ये एक खास वर्ग को टारगेट करती है. गिरीश ने ये भी बताया कि इस फिल्म की कमाई पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती है. शुक्रवार की शाम से इसके कलेक्शन में इजाफा हो सकता है. गिरीश ने कहा कि पहले दिन ये फिल्म 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. 


ये भी पढ़ें:-Rocket Gang Review: इस 'रॉकेट गैंग' ने कर दिया रॉक, बच्चों को ही नहीं पूरी फैमिली को पसंद आएगी फिल्म

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.