Friday Movies Release Live: 'मिली' और Double XL पर भारी पड़ी 'फोन भूत', फैंस ने कहा लाफ्टर का है डबल डोज
Friday Movies Release Live: नवंबर के फर्स्ट वीक का फ्राइडे काफी एक्साइटिंग भरा है. आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में फोन भूत, मिली और डबल एक्सएल रिलीज हो रही हैं.
आज रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिली’में अपनी बहन जाह्नवी के काम से उनके भाई अर्जुन कपूर बेहद खुश हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. अर्जुन ने जाह्नवी के साथ अपनी भी एक तस्वीर शेयर की है और ‘मिली’ का एक पोस्टर भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा है कि उन्हें अपनी बहन और उनके "एक एक्ट्रेस के रूप में ग्रोथ" पर कितना गर्व है। उन्होंने मिली में जान्हवी कपूर के प्रदर्शन को "शानदार" और "स्पाइन चिलिंग एक्ट" बताया है.
आज रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिली’में अपनी बहन जाह्नवी के काम से उनके भाई अर्जुन कपूर बेहद खुश हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. अर्जुन ने जाह्नवी के साथ अपनी भी एक तस्वीर शेयर की है और ‘मिली’ का एक पोस्टर भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा है कि उन्हें अपनी बहन और उनके "एक एक्ट्रेस के रूप में ग्रोथ" पर कितना गर्व है। उन्होंने मिली में जान्हवी कपूर के प्रदर्शन को "शानदार" और "स्पाइन चिलिंग एक्ट" बताया है.
फोन भूत को फैंस से 'थम्स अप' मिला, जिन्होंने फिल्म को 'नॉन-स्टॉप लाफ्टर बताया है. फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "#Phonebhoot सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी नहीं बल्कि एक पागलपन है. इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने मुझे लाफिंग गैस चेंबर में बंद कर दिया है और मैं अपनी हंसी नहीं रोक सकता. डायरेक्टर और टीम को नमस्कार " एक अन्य ने कहा, "पहला हाफ बेहद मजेदार है. यह अनएक्सपेक्टेड था #PhoneBhoot."
कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' आज रिलीज हो गई है. फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं एक्ट्रेस ने इसी खुशी में सेट से बीटीएस तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने 'फोन भूत', 'मिली' और 'डबल एक्सएल' की रिलीज को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ आज 3 हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं. सभी को बहुत जोश के साथ बनाया गया और सभी को बिना किसी धूमधाम के रिलीज किया गया. यह एक बहुत ही Scary क्राइटेरिया बनता जा रहा है.यह लगभग वैसा ही है जैसे कि फ्यूचर पहले से तय होता है और मेकर्स ने इसे स्वीकार कर लिया है.”
बॉडी शेमिंग पर बेस्ड फिल्म डबल एक्सएल आज रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है. इस फल्म में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अहम रोल प्ले कर रहे हैं.फिल्म के लिए हुमा और सोनाक्षी दोनों को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा. फिल्म के एक्टर जहीर के मुताबिक, दोनों एक्ट्रेसेस ने अपना वजन 15 से 20 किलो तक बढ़ाया था.
बीते दिन मुंबई में जाह्नवी कपूर स्टारर 'मिली' की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस इवेंट में रेखा, अनन्या पांडे, विक्की कौशल समेत कई बड़े सितारे पहुंचे थे. इस दौरान रेखा और जाह्नवी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी नजर आई.
गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ पहली बार 'भूत' के रोल में नजर आएंगी, जबकि सिद्धांत और ईशान को 'घोस्टबस्टर्स' के रूप में दिखेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर ‘फोन भूत’ अन्य दो रिलीज से आगे है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि कैटरीना की स्टार पावर और हॉरर-कॉमेडी जॉनर की वजह से फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग 1.5-2 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर ‘डबल एक्सएल’ सोसाइटी में बॉडी शेमिंग के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई पर एक कमेंट्री है, रिलीज के दिन लगभग 50 लाख रुपये कमाने की भविष्यवाणी की गई है.वहीं जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ मलयालम फिल्म हेलेन की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अनुमान लगाया गया है कि ‘मिली’ का ओपनिंग कलेक्शन ‘डबल एक्सएल’ के जितना यानी 50 लाख रुपये हो सकता है.
बैकग्राउंड
Friday Movies Release Live: नवंबर के पहले फ्राइडे यानी आज बॉक्स ऑफिस पर एक साथ तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) से लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर ‘मिली’ (Mili) और सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी स्टारर ‘डबल एक्सएल’ की आज सिनेमाघरों में भिडंत होगी हालांंकि तीनों ही फिल्मों का सब्जेक्ट एक दूसरे से पूरी तरह अलग है.
‘फोन भूत’ को लेकर ज्यादा है क्रेज
कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद से ही फिल्म का इंतजार किया जा रहा था. इस फिल्म से कैटरीना कैफ एक लंबे ब्रेक के बाद कमबैक कर रही हैं. ऐसे में कैटरीना कैफ की वजह से फिल्म को फायदा हो सकता है. जहां तक स्टोरी की बात है कि गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ 'भूत' के रोल में नजर आएंगी, जबकि सिद्धांत और ईशान 'घोस्टबस्टर्स' के रूप में दिखेंगे.
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिली' आज हो रही रिलीज
जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिली' भी आज रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है. यह मलयालम थ्रिलर 'हेलेन' की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी कपूर ने मिली नौडियाल नाम की लड़की का रोल प्ले किया है. वह अपने पिता के साथ अकेली रहती है. विदेश नौकरी के लिए उसे ऑफर मिलता है और वो अपनी पूरी तैयारी भी कर लेती है, फिर अचानक से कहानी में ट्विस्ट आता है. 'मिली' जहां काम करती है वहां के माइनस डिग्री टेम्परेचर के फ्रीजर में वो बंद हो जाती है.पुलिस से लेकर परिवार वाले उसकी तलाश में जुट जाते हैं. वहीं मिली इस टफ सिचुएशन में भी हार नहीं मानती है.आखिरी में मिली ठंड से बचने के लिए खुद को पन्नी से लपटे हुए दिखाई देती है. क्या मिली खुद को बचा पाती है या पुलिस उसकी तलाश कर पाने में कामयाब होती है. इस सस्पेंस से आज पर्दा उठ जाएगा.
डबल एक्सएल समाज को दिखाती है आईना
बॉडी शेमिंग पर बेस्ड फिल्म डबल एक्सएल आज रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है. इस फल्म में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अहम रोल प्ले कर रहे हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी की गई है. खास तौर से फिल्म में उस समाज को आईना दिखाया गया है, जिसकी नजर में लड़कियों-महिलाओं के खूबसूरत होने का मतलब पतला होना होता है. फिल्म के लिए हुमा और सोनाक्षी दोनों को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा. फिल्म के एक्टर जहीर के मुताबिक, दोनों एक्ट्रेसेस ने अपना वजन 15 से 20 किलो तक बढ़ाया इसके लिए उन्होंने एक प्रॉपर डायट फॉलो किया, ताकि वे अपने किरदारों के साथ जस्टिफाई कर सकें.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: टीना दत्ता की पेट डॉग रानी का हुआ निधन, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -