Friday Movies Release Live: रोहित-रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस' दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी, बेहद खराब है रिव्यू
Friday Movies Release Live: साल के आखिरी शुक्रवार को रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म कॉमेडी और एंटरटनेमेंट से भरपूर बताई जा रही है.
LIVE
![Friday Movies Release Live: रोहित-रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस' दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी, बेहद खराब है रिव्यू Friday Movies Release Live: रोहित-रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस' दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी, बेहद खराब है रिव्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/3043e501dfd6a7b82f5a98d3d79cc3151671763574883209_original.jpg)
Background
Friday Movies Release Live: साल 2022 की आखिरी बॉलीवुड फिल्म आज रिलीज़ हो रही है. साल की पहली बड़ी रिलीज़ संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी और अब आखिरी रिलीज़ रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ है. यह फिल्म फेस्टिव एंटरटेनर और इस क्रिसमस पर लाफ्टर का डबल डोज देने का वादा करती है. कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे तमाम बॉलीवुड कलाकार मौजूद हैं. इतना ही नहीं पहली बार इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में भी नजर आएंगे.
फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन अच्छा रहने की उम्मीद
वहीं फिल्म के बॉक्स आफिस का प्रिडिक्शन के मुताबिक ओपनिंग डे पर रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी की फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर और बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना हैं,” "सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की यह तीसरी फिल्म है. दोनों फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. दिल कहता है कि फिल्म हिट होगी. हालांकि, ट्रेलर और प्रमोशन कंटेंट का रिस्पॉन्स उम्मीदों से कम रहा है. लंबे समय के बाद फैमिली ऑडियंस के लिए कोई कॉमेडी फिल्म रिलीज हो रही है. रोहित शेट्टी कमर्शियल फिल्मों के दिग्गज हैं और मुझे उम्मीद है कि सर्कस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में 12-15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है."
क्या रोहित-रणवीर की जोड़ी लगा पाएगी हैट्रिक
बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' जैसी हिट दी हैं. ऐसे में सर्कस से भी उम्मीद की जा रही है कि ये रोहित-रणवीर की हैट्रिक बन सकती है. वैसे ये कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि ये दर्शकों पर ही डिपेंड करता है कि उन्हें फिल्म पसंद आती है या नहीं. फिलहाल क्रिसमस की छुट्टियों में फैमिली के साथ हंसने के लिए 'सर्कस' आपका सिनेमाघरों में इंतजार कर रही है.
आउटडेटिड है 'सर्कस'
क्रिटिक तरन आदर्श ने सर्कस को आउडेटिड बताया. उन्होंने रिव्यू में लिखा,” #वन वर्ड रिव्यू #Cirkus: आउटडेटेड. रेटिंग-2 स्टार, मनोरंजन और हास्य की कमी है जिसे आप एक #RohitShetty फिल्म के साथ जोड़ते हैं … कुछ मज़ेदार क्षण हैं [दूसरा भाग], लेकिन स्पार्क मिसिंग है."
#OneWordReview...#Cirkus: OUTDATED.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2022
Rating: ⭐️⭐️
Lacks entertainment and humour you associate with a #RohitShetty film… Has some funny moments [second half], but the spark is missing. #CirkusReview pic.twitter.com/vDoKULUllZ
'सर्कस' को देख निराश हुई ऑडियंस, पैसा मांग रही वापस
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शको का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म संजीव कुमार की 'अंगूर' से इंस्पायर बताई जा रही है. यही प्लॉट कुछ दर्शकों को पसंद आया है वहीं कुछ ऑडियंस फिल्म से बुरी तरह निराश हुई है और अपना पैसा वापस मांग रही है.
Came out of theater and now I want my money back. Never expected rohit shetty film this much boring, unbearable, bakwas, unnecessary songs.
— Sentinel (@KattarKapoor) December 23, 2022
Worst thing about the film is double role of Ranveer Singh His voice is so irritating 😖
⭐(1/5) UNBEARABLE #CirkusReview #Cirkus pic.twitter.com/08PsTwAGSp
जैकलीन फर्नांडीस सर्कस के सेट पर क्यों मारा था रणवीर सिंह को थप्पड़?
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीस ने खुलासा किया कि सर्कस के पहले दिन शूटिंग पर उन्होंने को-एक्टर्स वरुण शर्मा और रणवीर सिंह को असली में थप्पड़ जड़ दिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि वे इतनी नर्वस थीं कि उन्होंने एक्टिंग में थप्पड़ लगाने की बजाय रियल में चाटा रसीद कर दिया.
View this post on Instagram
KRK ने ‘सर्कस को लेकर क्या दिया रिव्यू
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी की तीसरी फिल्म ‘सर्कस’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई. वहीं फिल्म को लेकर कमाल राशिद खान ने रिव्यू दिया है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, “फिल्म ‘सर्कस’ को पूरे भारत में मॉर्निंग शोज में अच्छी ओपनिंग मिली है. शाम का शो Words of Mouth पर डिपेंड करता है. लेकिन सुपर स्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पास लॉयल ऑडियंस है.”
Film #Cirkus has got good opening in the morning shows all over India. Evening shows depends on words of mouth. But super star director #RohitShetty is having loyal audience.
— KRK (@kamaalrkhan) December 23, 2022
कैसी है 'सर्कस' की कहानी?
'सर्कस' की कहानी की बात करें तो इसे संजीव कुमार की फिल्म ‘अंगूर’ से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. हालांकि ‘अंगूर’ भी इंग्लिश बुक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर बेस्ड थी. साल के आखिरी फ्राइडे को रिलीज हुई सर्कस से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)