Friday Movies Release Live: ऋचा चड्ढा का गलवान ट्वीट बना मुसीबत, वरुण धवन की पत्नी नताशा को कैसी लगी 'भेड़िया'
Friday Movies Release Live: नवंबर महीने के लास्ट फ्राइडे पर बॉक्स ऑफिस पर मच अवेटेड फिल्म रिलीज हो रही है. आज बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हॉरर -कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' रिलीज हो रही है.
LIVE

Background
Friday Movies Release Live Update: वरुण धवन और कृति सेनन की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'भेड़िया' की सीधी टक्कर ‘दृश्यम 2’ से है. अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने फर्स्ट वीक में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इन सबके बीच फिल्म 'भेड़िया'से भी काफी उम्मीदें हैं.
बीते दिन ओवसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया था उमैर संधू ने फिल्म के बारे में लिखा है, “ भेड़िया ह्यूमर और हॉरर का यूनिक मिक्सचर है. जो आपको पूरी तरह से प्रभावित करता है. बॉक्स ऑफिस पर, इस एंटरटेनर के पास निश्चित रूप से दर्शकों को गुदगुदाने का मौका है, एंड में उन्हें एक रोलर कोस्टर एक्सपीरियंस देने का मौका है. इम्प्रेसिव! 5 में से 3.5 स्टार. वही फिल्म के फर्स्ट रिव्यू के बाद ऑडियंस में ‘भेड़िया’ को लेकर क्रेज और बढ़ गया है.
विक्रम गोखले की हालत नाजुक
हिंदी और मराठी फिल्मों के एक्टर विक्रम गोखले की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उनके फैमिली फ्रेंड ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है. फैमिली फ्रेंड राजेश दामले ने कहा, "विक्रम गोखले की हालत काफी गंभीर है. डॉक्टर अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश करने में जुटे हुए हैं. लेकिन गोखले ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही है. वह पिछले 24 घंटों से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें कई अंग फेल हो चुके हैं. डॉक्टर अपने लेवल पर पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन बहुत सारे कॉम्पलीकेशन हैं. हम आपको आगे के मेडिकल अपडेट के बारे में बताएंगे." इस बीच दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉ धनंजय केलकर, जहां वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है, ने दिग्गज अभिनेता के निधन की अफवाहों का खंडन किया और कहा, "सच नहीं है."
ये भी पढ़ें:-Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार... फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन
बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने रणबीर-आलिया को दी बधाई
रणबीर कपूर फुटबॉल टीम बार्सिलोना के फैन हैं ये बात तो सभी जानते हैं. अब रणबीर के पिता बनने पर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने भी एक्टर को बधाई दी है. बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रणबीर और आलिया की लेेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें दोनों बेटी को थामे दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ आलिया ने अपनी बेटी के नाम का अनाउसमेंट किया है.
Congratulations, @aliaa08 & Ranbir Kapoor!! A new Barça fan is born 👶. We can’t wait to meet you all in Barcelona. pic.twitter.com/Lef3P4DPe2
— FC Barcelona (@FCBarcelona) November 25, 2022
बिपाशा-करण ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर
Karan Singh Grover-Bipasha Basu Baby Girl: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक साथ सोशल मीडिया पर बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के साथ तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है. इस तस्वीर के जरिए बिपाशा बसु ने प्यारी सी एंजेल बनाने की रेसिपी भी साझा की है. अपनी नन्ही गुड़िया को हाथ में थामे हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर उन्हें निहारते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ बिपाशा करण ने फैंस का दिल पिघला डाला है.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज
Richa Chadha Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गलवान वैली को लेकर ट्वीट करके अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स अब ऋचा के विरोध में उतर गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) तक ऋचा के ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर तंज कसा है.
“आप आम खाते हैं?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 24, 2022
कैसे खाते हैं? काट कर खाते हैं या गुठली के साथ - वो wash basin पर खड़े हो कर आम खाने का मज़ा ही कुछ और है”
आप ऐसे सवालों तक ही सीमित रहिए
एक विदेशी से भला हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम और राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें? https://t.co/cJXML6V8Z6
क्या मनोज बाजपेयी ला रहे हैं सत्या 2?
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सूट-बूट पहने हाथ में गन लिए चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'भीखू म्हात्रे वापस आ गया. #BhikuMhatreReturns' उनके इस पोस्ट से अंदा लगाया जा रहा है कि वह बहुत जल्द अपनी आइकॉनिक फिल्म सत्या का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल हुआ शहनाज़ का ये क्यूट वीडियो
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल की जिंदगी में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिसमें उन्होंने उन्हें याद ना किया हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें शहनाज गिल हसल विनर एमसी स्क्वायर के साथ मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला का सुपरहिट गाना 'दिल को करार आया' गुनगुनाती नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का यह गाना गाते हुए शहनाज उनकी यादों में डूबी दिख रही हैं. जैसे ही शहनाज के चाहने वालों की नजर में यह वीडियो आया तो यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. आप भी देखें.
Baby I'm not crying 😢.....#DilKoKaraarAaya #ShehnaazGill pic.twitter.com/u0aBi9jabV
— sal (@navion1990) November 24, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

