नई दिल्ली: ‘बरेली की बर्फी’, ‘पार्टीशन 1947’ और वीआईपी 2 (ललकार) तीन फिल्में आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. ‘बरेली की बर्फी’एक रोमांटिक कामेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और इस फिल्म के गानों को भी लोगों ने पसंद किया है.



वहीं ‘पार्टीशन 1947’ फिल्म भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउंटबेटन और वायसराय हाउस में काम करने वाले एक हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की के इर्दगिर्द बुनी गयी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, और स्वर्गीय ओमपुरी मुख्य भूमिका में हैं.



तीसरी फिल्म अभिनेत्री काजोल और धनुष की (वीआईपी 2) ललकार है. ये फिल्म तमिल में बनी है और इसका तेलुगू और हिंदी वर्जन भी रिलीज हो रहा है. ये फिल्म सुपरहिट तमिल फिल्म ‘वेल्लइला पट्टाधारी’ यानि वीआईपी का ही सीक्वल है. जिसे खुद धनुष ने ही प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म