Friday Release : इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें बड़ी स्टारकास्ट वाली 'मलंग' भी शामिल है. इसके अलावा हिना की डेब्यू फिल्म 'हैक्ड' भी आज ही रिलीज हो रही है. इन दोनों फिल्मों के अलावा कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 'शिकारा' भी आज ही रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कश्मीरी के विस्थापित पंडितों की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है.

मलंग - मोहित सूरी निर्देशित फिल्म मलंग एक क्राइम थ्रिलर है. जिसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस फिल्म को मुख्यतौर पर गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है.




हैक्ड - बिग बॉस फेम और छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान आज फिल्म 'हैक्ड' से डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी ऑनलाइन हैकिंग से प्रेरित है. फिल्म में हिना खान के साथ रोशन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है.



शिकारा - विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' भी आज ही रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है. विधु विनोद चोपड़ा इसे अपने जीवन की घटनाओं से प्रेरित बता रहे हैं और निर्देशक ने इस फिल्म के जरिये अपनी मां को ट्रिब्यूट दिया है. 'शिकारा' में 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के माइग्रेशन के वास्तविक फुटेज भी शामिल हैं.



बॉक्स ऑफिस पर आज ये तीनों फिल्में रिलीज हो रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो इन फिल्म में 'मलंग' को सबसे अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है, वहीं हैक्ड को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.