फिल्मी फ्राइडे: आज रिलीज हो रही है ‘जग्गा जासूस’ और ‘शब’
बॉलीवुड की आज दो फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें ‘जग्गा जासूस’ और ‘शब’ हैं. ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है और फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है.

मुंबई: बॉलीवुड की आज दो फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें ‘जग्गा जासूस’ और ‘शब’ हैं. ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है और फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है.
डिज्नी के बैनर तले बनी इस फिल्म में फिल्म में रणबीर कपूर के पिता खो जाते हैं, जिन्हें रणबीर कटरीना के साथ खोजने का प्रयास करते हैं. इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है. इस फिल्म के जरिए निर्देशक अनुराग बासु अपनी फिल्म 'बर्फी' के बाद एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ लौट रहे हैं.
इस फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद कर रहे रणबीर कपूर इसके प्रोड्यूसर भी हैं. 'जग्गा जासूस' के लिए रणबीर-कैटरीना के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा है क्योंकि ये फिल्म तीन सालों के लंबे समय के बाद रिलीज हो रही है.
वहीं ओनिर निर्देशित 'शब' में फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे कलाकार आशीष बिष्ट, रवीना टंडन, संजय सूरी और अर्पिता चटर्जी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

