नई दिल्ली: आज सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें से एक है ‘जज़मेंटल है क्या’ और दूसरी है ‘अर्जुन पटियाला’. ‘जजमेंटल है क्या’फिल्म एक साइकॉलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया है. फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव मुख्य भूमिका मे हैं.


ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म को लेकर विवाद हो गया था. कंगना रनौत का एक फिल्म पत्रकार से प्रमोशन के दौरान झगड़ा हुआ फिर मामला इतना बढ़ा की उन्हें पत्रकारों ने बायकॉट कर दिया. कुछ दिनों बाद प्रोड्यूसर ने जब माफी मांगी तब मामला थमा.


इस फिल्म की थीम और विवाद की वजह से इसकी काफी चर्चा है.


फिल्म का निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, और शैलेष आर सिंह बालाजी मोशन पिक्‍चर्स के बैनर के तले कर रहे हैं. फिल्‍म में दो व्यक्तियों की ऐसी कहानी को प्रस्‍तुत किया गया है, जिनका जीवन वास्तविकता और भ्रम के भटकता रहता है. फिल्‍म में राजकुमार रॉव और कंगना रनौत दोनो ही मेंटल की भूमिका में हैं.


इस फिल्म को शुरुआती रिव्यू काफी अच्छा मिला है  और रेटिंग भी समीक्षकों ने अच्छी दी है. यहां पढ़ें Critics Review



वहीं ‘अर्जुन पटियाला’ का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है.  ये फिल्म एक कॉमेडी स्पूफ है जिसमें एक्टर्स खुद अपना ही मजाक उड़ाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बेहद सिंपल रखी गई है लेकिन इसमें हिट बॉलीवुड मसाला फिल्म का हर फ्लेवर डाला गया है.


सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. फिल्‍म में सनी लियोनी भी अभिनय करती दिखाई देंगी. ये फिल्म 1200 से 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.