नई दिल्ली: आज बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 3 फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमें तीन फिल्में रानी की हिचकी के अलावा दो अन्य फिल्में शामिल हैं. अगर इस वीकेएंड आप फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपको आज रिलीज हुई इन सभी फिल्मों का क्विक रिव्यू दें रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी दिलचस्पी के अनुसार वीकेएंड प्लान कर सकते हैं.


हिचकी



सबसे पहले बात करते हैं रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की. रानी मुखर्जी करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में रानी नैना माथुर के किरदार में नजर आ रही हैं. नैना को 'टॉरेट सिंड्रोम' की बीमारी है. जिसके कारण उसे बोलने में दिक्कत होती है. फिल्म की कहानी ब्रैड कोहेन की पुस्तक 'फ्रंट ऑफ द क्लास: हाऊ टॉरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड' पर आधारित है. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब रानी को एक बड़े स्कूल में टीजर की नौकरी मिल जाती है. स्कूल में बच्चे रानी को नए तरीकों से परेशान करते रहते हैं. रानी को अपनी बीमारी के कारण बच्चों और स्कूल प्रबंधन के साथ संघर्ष करते हुए दिखाया गया है.


बा बा ब्लैक शीप



'बा बा ब्लैक शीप' का निर्देशन विश्वास पांड्या ने किया है. इसमें मनीष पॉल, अनुपम खेर, अन्नू कपूर और केके मेनन अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी बाबा (मनीष पॉल) की है जिसे अपने 25वें जन्मदिन पर पता चलता है कि उसके पिता (अनुपम खेर) जो कि गोवा में एक काजू की दुकान चलाते हैं असल में वो एक कॉन्ट्रेक्ट किलर हैं. उसके पिता ही नहीं बल्कि उनकी 12 पुश्तें यही काम करती आ रही हैं और उसे भी न चाहते हुए इस काम को करना होगा. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वो एक ऐसे मुख्यमंत्री के चंगुल में फंस जाते हैं और फिर कहानी में हीरोइन की एंट्री होती है कि जो कि खुद भी नकली पेंटिंग की जालसाजी करने वाले अन्नु कपूर की बेटी हैं. फिल्म में कई कॉमेडी सीन्स हैं और हल्के ट्विस्ट्स हैं.


शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड



आज बॉक्स ऑफिस पर तीसरी फिल्म रिलीज हो रही है 'शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड'. फिल्म का निर्देशन गुरप्रीत संधु ने किया है और इसके निर्माता रोहित कुमार हैं. फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें कई बेहतरीन सितारे हैं जिनमें राजपाल यादव, मुस्तक खान, राहुल बग्गा और दिरबाग सिंह शामिल हैं.