नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर आज सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हो रही है. इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई है. हर साल की तरह सलमान खान ने अपने फैंस को ईद का तोहफा दिया है. फिल्म साल 2008 में रेस का ये तीसरा भाग है. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल भी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने हुए हैं. बॉबी करीब 5 साल बाद फिल्म में काम करते नजर आएंगे.


'रेस 3' में सलमान खान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया है. पहले ये रोल शाहरुख खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. इसके बाद सलमान ने इस रोल के लिए हामी भरी. सलमान खान ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कराने के बाद इसे साइन किया. 2015 में ऐसी खबरें आईं कि अब्बास-मस्तान रेस भी सैफ अली खान के साथ बनाएंगे. लेकिन बाद में इसे सलमान खान को ऑफर किया गया.


मिल सकती है इतनी बड़ी ओपनिंग


फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने की उम्मीद है. अगर फिल्म ट्रेडर्स की प्रिडिक्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को करीब 30 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. फिल्म को करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है. 'रेस 3' का बजट 150 करोड़ है. इस फिल्म को बनाने में 120 करोड़ लगे हैं और 30 करोड़ पब्लिसिटी का खर्च है.


बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने घरेलू बॉक्स पर नेट 339.16 करोड़ की कमाई की. वहीं, वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 561 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान का 'स्टारडम' और रेस सीरिज का 'क्रेज' ये दोनों मिलकर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.