एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इश्क-मुश्क को बाद में, दोस्ती को दी गई इन फिल्मों में तवज्जो, आज भी लोगों की पहली पसंद हैं ये फिल्में
कुछ फिल्में ऐसी भी है जिसमें इश्क विश्क को बाद में दिखाया गया, लेकिन उससे पहले दोस्तों और दोस्तों के याराना (Frrienship Based Films) को तवज्जो दी गई.
फिल्मी दुनिया (Bollywood) में इश्क और मुश्क की कहानियां पर्दे के साथ-साथ पर्दे के पीछे भी खूब बुनती दिखीं हैं. हर दूसरी फिल्म में जब तक हीरो हीरोइन की लव स्टोरी ना देखने को मिले, तो फिल्म का मजा ही नहीं आता. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी है जिसमें इश्क विश्क को बाद में दिखाया गया, लेकिन उससे पहले दोस्तों की यारी और दोस्तों के याराना (Frrienship Based Films) को तवज्जो दी गई. यारों की यारी पर बनी यह कहानियां खूब हिट हुईं. राज-अंजलि की दोस्ती से लेकर सोनू और टीटू के बीच का याराना दर्शकों को खूब पसंद आया है. और जब भी दोस्ती की कोई मिसाल देनी होती है तो इन सितारों का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. चलिए फिर देर ना करते हुए पढ़ते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिनको देख फैंस के मुंह से निकला- यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है...
कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)
यारी और दोस्ती की बात चल रही है, और ऐसे में हम राहुल और अंजली को भूल जाएं ऐसा हो सकता है. शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती को बड़े पर्दे पर तो फिल्माया गया साथ ही निजी जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त हैं. करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में लव ट्रायंगल दिखाया गया है. लेकिन उससे भी ज्यादा राज और अंजली की जोड़ी पर और इनकी दोस्ती पर खूब फोकस किया गया है.
सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu ke Titu ki Sweety)
दोस्ती और प्यार के बीच फंसे टीटू की इस कहानी में सोनू और टीटू का गहरा याराना देखने को मिला है. इस फिल्म का गाना तेरा यार हूं मैं आज भी दोस्ती की मिसाल पेश करता है. जब भी किसी क्लब में दोस्ती की बात होती है तो इस गाने को प्ले ना किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता.
दोस्ताना (Dostana)
अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में सैम और कुणाल का रोल प्ले किया था. फिल्म में इन दोनों का याराना इतना ज्यादा बढ़ गया था कि फिल्म में इन दोनों को लोग 'गे' समझने लगे थे.
कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho)
नैना और स्वीटू की फ्रेंडशिप तो आपको याद ही होगी. दो स्वीट और खूबसूरत लड़कियों के बीच दोस्ती देखने में खूब आता है. इस पूरी फिल्म में नैना जिस तरह से स्वीटी का मोटापे और बॉयफ्रेंड के चलते मजाक उड़ाती दिखीं है, उसने दर्शकों को खूब हंसाया है.
18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion