Friendship based Movies: बॉलीवुड में हर टॉपिक पर फिल्म बनती हैं जिनमें रोमांटिक, मर्डर-मिस्ट्र, ड्रामा जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन कुछ फिल्में दोस्ती पर आधारित हैं और उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. ओटीटी पर भी उन फिल्मों को लोग खूब देखते हैं. उन फिल्मों की कहानी भी पसंद की जाती है. 2001 से लेकर 2011 के बीच ये चार फिल्में आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की और फिल्म की कहानी दिलों को भी छू गई.


दोस्ती पर आधारित वैसे तो कई सारी फिल्में बनी हैं लेकिन 2001 से लेकर 2011 के बीच में चार सबसे बेहतरीन फिल्में आईं. जब जब दोस्ती पर बनी बेहतरीन फिल्मों की बात होगी तो इन चार फिल्मों का नाम भी लिया जाएगा. लिस्ट में चार फिल्में शामिल हैं जिनमें से तीन फिल्मों में आमिर खान नजर आए.


दोस्ती पर आधारित फिल्मों ने की खूब कमाई


यहां बताई जाने वाली चार फिल्मों की रिलीज में 10 सालों का अंतर है लेकिन सभी फिल्में एक से बढ़कर एक रहीं. ये चारों फिल्मों सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल हुईं. इन फिल्मों को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं.




'दिल चाहता है'


डायरेक्शन में फरहान अख्तर ने फिल्म दिल चाहता है से डेब्यू किया था. 10 अगस्त 2001 को ये फिल्म आई थी जिसमें आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे. तीनों की दोस्ती लाजवाब होती है और फिल्म में जो दिखाया जाता है वो आपको देखकर ही समझ आएगा. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म दिल चाहता है का बजट 13 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 38.65 करोड़ की कमाई की थी.




'रंग दे बसंती'


26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म रंग दे बसंती एक बेहतरीन फिल्म थी. फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुनाल कपूर और आर माधवन की दोस्ती की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म रंग दे बसंती को 28 करोड़ रुपये में बनाया गया था और इस फिल्म ने 96.90 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.




'थ्री इडियट्स'


25 दिसंबर 2009 को राजकुमार राव के निर्देशन में बनी फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन जैसे कलाकार नजर आए. इसमें दोस्ती को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया और कुछ ऐसी बातें दिखाई गईं जो लाइफ में आपको आगे बढ़ाती है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म थ्री इडियट्स को 55 करोड़ में बनाया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.




'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'


15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कल्कि कोच्लिन और कैटरीना कैफ जैसे कलाकार नजर आए. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म जिंदगी ना मलेगी दोबारा का बजट 55 करोड़ था लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 153.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें: Hamare Baarah Movie: अन्नू कपूर की फिल्म को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी रिलीज करने की इजाजत