Horror Films: रात में अकेले गलती से भी ना देखें ये हॉरर फिल्में, कांप जाएगी रूह
Most Horror Films: बॉलीवुड की कई ऐसी हॉरर फिल्में हैं, जिन्हें आप अकेले बैठकर नहीं देख सकते. इस बीच हम आपके लिए ऐसे ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Bollywood Horror Movies: हिंदी सिनेमा जगत अपनी दमदार फिल्मों के लिए काफी जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन, सस्पेंस और हॉरर फिल्मों का मसाला काफी देखने को मिलता है. इस बीच अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकिन हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की चुनिंदा हॉरर फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें आप अकेले बैठकर बिल्कुल भी नहीं देख सकते.
आत्मा
बॉलीवुड के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बिपाशा बासु की फिल्म आत्मा सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म में से एक हैं. साल 2013 में आई इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म की कहानी एक बाप बेटी के बीच दिखाई गई, जो पिता मरने के बाद भी अपनी बेटी को साथ ले जाना चाहता है.
1920
हॉरर फिल्मों की चर्चा चल रही हो और उसमें डायरेक्टर विक्रम भट्ट का नाम शामिल न हो तो ऐसा हो नहीं सकता है. दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हॉरर फिल्में बतौर डायरेक्टर विक्रम ने ही दी हैं. विक्रम की फिल्म 1920 साल 2008 में रिलीज हुई थी, लेकिन हॉरर फिल्म के मामले में आज भी सबसे डरावनी फिल्म है.
हॉरर स्टोरी
मशहूर एक्टर करण कुंद्रा की फिल्म हॉरर स्टोरी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म में कई ऐसे डरावने सीन्स मौजूद हैं, जो आपके अंदर डर पैदा करने के लिए काफी हैं.
राज
बिपाशा बासु और डिनो मोरिया की सुपरहिट फिल्म राज को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. अपनी कमाल की स्टोरी और हॉरर सीन्स से भरी राज को आप अभी भी अकेले बैठ कर नहीं देख सकेंगे.
परी
बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा की फिल्म परी साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ खास सक्सेस नहीं मिली, लेकिन इसकी कहानी ऐसी है, जो खौफनाक मंजर पेश करती है.
भूत
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार विक्की कौशल की फिल्म भूत भी कमाल की हॉरर फिल्म है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसमें पानी के शिप की हॉरर स्टोरी को दिखाया गया है.
तुम्बाड़
भारतीय सिनेमा की सबसे डरावनी और बेहतरीन फिल्म की बात की जाए तो वह तुम्बाड़ है. हॉरर फिल्मों के मामलों में तुम्बाड़ सभी बॉलीवुड फिल्मों से काफी आगे है. या फिर ये कह लीजिए कि इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में हॉरर फिल्मों की परिभाषा बदल दी है.
ये भी पढ़ें-