ऐश्वर्या, कटरीना से Sara Ali Khan तक, पहले इन अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी 'भूल भुलैया', देखें पूरी लिस्ट
Bhool Bhulaiya 2 Trivia: भूल भुलैया सीरीज़ की दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही हैं. क्या आपको मालूम हैं कि इन फिल्मों में जिन अभिनेत्रियों ने काम किया, वो फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.
![ऐश्वर्या, कटरीना से Sara Ali Khan तक, पहले इन अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी 'भूल भुलैया', देखें पूरी लिस्ट From Aishwarya Rai Bachcha, Katrina Kaif to Sara Ali Khan, these actresses were earlier offered Bhool Bhulaiyaa ऐश्वर्या, कटरीना से Sara Ali Khan तक, पहले इन अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी 'भूल भुलैया', देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/3fb92d9c0e15676069f5e4f09c735f8b1658565279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiya 2 Trivia: भूल भुलैया वन और टू बॉलीवुड की एक हिट सिरीज है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. 2007 में आई भूल भुलैया वन ने 32 करोड़ के बजट में बनकर 82 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके साथ इसी साल रिलीज हुई भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 180 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की.
दोनों ही फिल्मों से जुड़ी एक और खास बात ये है कि फिल्म में दिखने वाली एक्ट्रेस निर्देशक की पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन कुछ हिरोइनों के इनकार के बाद मौजूदा एक्ट्रेस को फिल्म के लिये साइन किया गया. तो आइये जानते हैं कि वो कौन सी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म भूल भुलैया वन में विद्या बालन ने घोस्ट की भूमिका निभाई है. हालांकि फिल्म के निर्देशक की पहली पसंद ऐश्वर्या राय बच्चन थीं. मगर उन्होंने ये कहते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि वो एक घोस्ट की भूमिका नहीं निभा सकतीं.
रानी मुखर्जी
ऐश्वर्या राय बच्चन के मना करने के बाद विद्या बालन के द्वारा किया गया रोल रानी मुखर्जी के पास पहुंचा, लेकिन रानी को भी रोल समझ में नहीं आया. इसी वजह से रानी मुखर्जी ने भी वो किरदार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद विद्या बालन ने वो रोल प्ले किया.
सारा अली खान
फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए फिल्म के निर्देशक मेन फीमेल लीड में सारा अली खान को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन सारा अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त थीं, जिसके चलते उनके पास डेट्स नहीं थी. इसी के चलते सारा ने ये रोल करने से इनकार कर दिया.
श्रद्धा कपूर
फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए श्रद्धा कपूर से भी कॉन्टैक्ट किया गया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते ये रोल कियारा आडवाणी को मिल गया. कियारा ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है.
कटरीना कैफ
फिल्म भूल भुलैया वन में राधा के किरदार के लिए सबसे पहले कटरीन कैफ को अप्रोच किया गया था, लेकिन उनके मना करने के बाद वो रोल अमीशा पटेल को मिला. फिल्म में अमीशा पटेल के काम को काफी सराहा गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)