कोरोना वायरस की लहर के बाद अब सिनेमाघर फिर से खोल दिए गए हैं जिसे लेकर फिल्म मेकर्स ने तो राहत की सांस ली ही है साथ ही दर्शक भी काफी खुश हैं. बड़े पर्दे पर फिल्मों का एक्सपीरियंस ही अलग होता है. हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) भी थियेटर में रिलीज हुई है.
वहीं अगर आप किसी भी वजह से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ये फिल्म थियेटर में नहीं देख पा रहे हैं तो कोई बात नहीं क्योकि मार्च के महीने में लगने वाला है मनोरंजन का जबरदस्त तड़का. कई अच्छी फिल्में इस महीने सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे (Bachchan) से लेकर प्रभास (Prabhas) की राधे श्याम (Radhe Shyam) तक शामिल है. चलिए बताते हैं आपको मार्च में थियेटर में रिलीज होने वाली फिल्म (Movies releasing in March).
झुंड (Jhund)
सबसे पहले बात अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म झुंड की करते हैं. अमिताभ बच्चन के फैन तो काफी समय के बाद आप उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर सकेंगे. झुंड लेकर वो 4 मार्च को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.
तुलसीदास जूनियर (Toolsidas JR)
4 मार्च को ही अमिताभ बच्चन की झुंड के अलावा तुलसीदास जूनियर नाम की फिल्म भी रिलीज होने वाली है. जिसमें संजय दत्तत नजर आएंगे.
राधे श्याम (Radhe Shyam)
प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. फिल्म 70 के दशक की कहानी पर बेस्ड है और रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने वाली है.
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे सितारों से सजी ये फिल्म भी 11 मार्च को ही रिलीज होगी. अगर आप रोमांटिक ड्रामा के शौकीन नहीं हैं तो द कश्मीर फाइल्स देखकर खुद को एंटरटेन कर सकते हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है.
बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)
बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और जब से ट्रेलर आया है तभी से फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार काफी धमाकेदार रोल में नजर आने वाले हैं. 18 मार्च को यानि इस होली पर ये फिल्म रिलीज होगी. जिसमें अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और अरशद वारसी भी नजर आएंगे.
आरआरआर (RRR)
एसएस राजामौली निर्देशित ये फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होनी थी. इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म होली से ठीक एक हफ्ते बाद 25 मार्च को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: क्या फरहान अख्तर को पाने ज़िद में गौहर और शिबानी के बीच होती थी लड़ाई? एक्ट्रेस ने बता दिया सच