New Parliament: अक्षय कुमार से लेकर रजनीकांत तक, नए संसद भवन के उद्घाटन पर पीएम मोदी को स्टार्स ने दी बधाई
New Parliament: पीएम मोदी ने नए संसद भवन उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स शामिल हैं.

New Parliament: आज देश को नया संसद भवन मिल गया रहा है. आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है. इस मौके पर पीएम मोदी को बधाई देने वाले स्टार्स का तांता लग गया है. अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, रजनीकांत, इलैयाराजा जैसे स्टार्स ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है. पीएम मोदी ने भी सभी सेलिब्रिटीज की बधाईयों का बड़े ही सादगी से जवाब दिया है.
अक्षय कुमार ने अपनी आवाज में वीडियो किया शेयर
अक्षय कुमार ने इस नए भवन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बैकग्राउंड में एक्टर का वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है. ये सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे.'
Proud to see this glorious new building of the Parliament. May this forever be an iconic symbol of India’s growth story. #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/vcXfkBL1Qs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 27, 2023
अनुपम खेर ने शेयर की कविता
इस वीडियो पर अनुपम खेर ने अपने वॉइस ओवर में एक कविता शेयर की जिसे पीएम मोदी ने भी सराहा है. ट्वीट करते हुए अनुपम ने लिखा, 'यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं, यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का.. यह प्रतीक है उनकी आशाओं का, यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का.. यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का, यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का.. इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है.. इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं, इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है.. यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है, यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है.. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का.. इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है, मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!!'
यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं,
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 27, 2023
यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का..
यह प्रतीक है उनकी आशाओं का,
यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का..
यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का,
यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का..
इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है,
इसकी ईंट ईंट… pic.twitter.com/ZEOhEvPndT
रजनीकांत ने दी बधाई
एक्टर रजनीकांत ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'तमिल शक्ति का पारंपरिक प्रतीक राजदंड भारत के नए संसद भवन में चमकेगा. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने तमिलों को गौरवान्वित किया.' साथ ही मशहूर संगीतकार इलैयाराजा ने एक नागरिक के रूप में अपना उत्साह बताते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. एक नागरिक और विशेष रूप से एक सांसद के रूप में मैं खुश और उत्साहित हूं.'
இந்திய நாட்டின் புதிய பாராளுமன்றக் கட்டடத்தில் ஜொலிக்கப் போகும் தமிழர்களின் ஆட்சி அதிகாரத்தின் பாரம்பரிய அடையாளம் - செங்கோல்.#தமிழன்டா
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 27, 2023
தமிழர்களுக்குப் பெருமை சேர்த்த மதிப்பிற்குரிய பாரதப்பிரதமர் @narendramodi அவர்களுக்கு என் மனமார்ந்த நன்றி.
हेमा मालिनी ने कही ये बात
भवन के उद्घाटन के पहले एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद भवन के उद्घाटन से पहले कहा, 'नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय व निष्पक्षता के प्रतीक तथा धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर पवित्र सेंगोल को ग्रहण कर नए भवन में इसकी स्थापना करेंगे। ये देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है.'
#WATCH नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय व निष्पक्षता के प्रतीक तथा धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर पवित्र सेंगोल को ग्रहण कर नए भवन में इसकी स्थापना करेंगे। ये देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है: भाजपा सांसद हेमा मालिनी, मथुरा pic.twitter.com/QtcQ0DrBK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
मनोज मुंतशिर ने भी किया वॉइस ओवर
नए संसद भवन का एक वीडियो दिग्गज लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर ने भी शेयर किया है. मनोज ने भी इस वीडियो को अपना वॉइस ओवर दिया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी आंखों से ऐसा दिखता है, नया संसद भवन!'
मेरी आँखों से ऐसा दिखता है, नया संसद भवन!@narendramodi #MyParliamentMyPride #भारतीय_लोकतंत्र #आधुनिक_भारत #9YearsOfModiGovernment #ManojMuntashir #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/deQlHxa2lJ
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 27, 2023
The new parliament building is an architectural marvel and a symbol of progress 🇮🇳 #MyParliamentMyPride @narendramodi #NewParliamentBuilding #India pic.twitter.com/ljuAhxB44N
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 28, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

